/newsnation/media/media_files/2025/08/20/usha-nadkarni-2025-08-20-11-45-14.jpg)
Usha Nadkarni Photograph: (Social Media)
Usha Nadkarni on Gully Boy: एकता कपूर के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) में अर्चना की सास यानि सविता देशमुख का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाई है. उषा नाडकर्णी को हर कोई उषा ताई कहकर भी बुलाते हैं. अब हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की. इस दौरान उन्होंने ऑडिशन के 'ट्रेंड' के बारे में बात की, साथ ये भी बताया कि एक बार उनके साथ 25 साल के लड़के ने क्या किया था.
ऑडिशन को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस
फिल्म हो या फिर कोई शो किसी में भी काम करने के लिए पहले एक्टर्स को ऑडिशन देने पड़ता है. हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में जब इस बारे में उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) से पूछा गया तो उन्होंने कहा- ' मुझे एक प्रोडक्शन हाउस से एक रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए फोन आया. उन्होंने मुझसे पूछा,'क्या तुम्हें रोल चाहिए? तो हमारे ऑफिस आकर ऑडिशन दो' मैंने उनसे कहा,- 'मैंने 78 सालों में ऐसा क्या किया है कि तुम मुझे ऑडिशन देने के लिए कह रहे हो?' वहीं, उषा ताई ने एक और किस्सा सुनाया कि एक बार उन्हें ऑडिशन के लिए एक स्क्रिप्ट पढ़ने को दी और उन्होंने गुस्से में उसे फेक दिया था.
25 साल के लड़के ने की ऐसी हरकत
वहीं, उषा नाडकर्णी ने ऑडिशन से जुड़ा एक और किस्सा सुनाया, जब एक 25 साल के लड़के ने उनकी इंसल्ट कर दी थी. ये किस्सा साल 2019 में आई रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय (Gully Boy) से जुड़ा है. एक्ट्रेस ने कहा- 'एक लड़के का कॉल आया, उसने कहा ऑडिशन देने आ जाओ, मैंने कहा बेटे तेरी उम्र क्या है? उसने कहा 25 साल, मैंने कहा जब तेरी मां की शादी नहीं हुई थी ना उस समय से काम कर रही हूं मैं. ये सब फालतू काम नहीं करती मैं ऑडिशन देने के. फिर मैंने पूछा डायरेक्टर कौन है, उसने बताया जोया अख्तर, मैंने कहा वो तो बड़े बाप की बेटी है ना, मेरा काम देख कंप्यूटर पर नाम डाल के मेरा, फिर मालूम चलेगा.'
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की रामायण में मिर्जापुर के एक्टर बनेंगे 'सुग्रीव', अक्षय और अजय संग दे चुके हैं हिट फिल्म