/newsnation/media/media_files/2025/08/20/ramayana-2025-08-20-11-02-49.jpg)
Ramayana Photograph: (Social Media)
Ramayan Cast: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की फिल्म रामायण का जब से पहला लुक जारी किया गया है, तब से ही इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. वहीं, आए दिन फिल्म की कास्ट और इससे जुड़े नए अपडेट आ रहे हैं. इस बीच अब खबर आ रही है कि फिल्म में सुग्रीव का किरदार निभाने के लिए मिर्जापुर में नजर आए एक्टर का नाम फाइनल हो गया है. आइए जानते हैं वह कौन सा एक्टर है जो रणबीर की रामायण में सुग्रीव के रोल में नजर आने वाले हैं.
कौन बनेगा रामायण में सुग्रीव?
निर्माता नामित मल्होत्रा और नितेश तिवारी की रामायण में कई बेहतरीन किरदारों का नाम सामने आ रहा है. राम के रोल में रणबीर कपूर तो सीता के रोल में साई पल्लवी नजर आने वाली है. इसके अलावा साउथ सुपरस्टार यश को रावण का रोल प्ले करते हुए देखा जाएगा. इनके अलावा फिल्म मेंसनी देओल, रवि दुबे और अरुण गोविल जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म के मेकर्स हर एक रोल के लिए स्टार्स का बेहद ही बारिकी से चुनाव कर रहे हैं. अब इस कड़ी में एक्टर अमित सियाल (Amit Sial) का नाम जुड़ गया है.
अक्षय और अजय संग दे चुके हैं हिट फिल्म
एक रिपोर्ट के अनुसार अमित सियाल ही वही एक्टर हैं जो रामायण में सुग्रीव के रोल में नजर आएंगे. उन्होंने मिर्जुापुर, इनसाइड एज, महारानी जैसी कई वेब सीरीज में काम किया है. इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों में भी देखा गया है. हाल ही में अमित को अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म रेड 2 और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी 2 में भी देखा गया था. अमित अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल पहले ही जीत चुके हैं. अब देखना होगा कि रामायण जैसी माइथोलॉजिकल फिल्म में वो सुग्रीव के रोल में कैसे लगते हैं और किस तरह से वो इसे बड़े पर्दे पर निभाते हैं.
ये भी पढ़ें- 'अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता', धनश्री ने चहल संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, 'शुगर डैडी' वाली टीशर्ट पर कही ये बात