उर्वशी रौतेला की नोरा फतेही से तुलना करने पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Urvashi Rautela On Comparison With Nora Fatehi: उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर उन ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया है जो उनकी तुलना नोरा फतेही से करते रहते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Urvashi Rautela was compared to Nora Fatehi actress say i did not take everyone opinion .......

Image Source Social Media

Urvashi Rautela On Comparison With Nora Fatehi: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिल्मों में भले ही कम नजर आईं हों, लेकिन वो किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं. इसके अलावा कई बार उर्वशी ट्रोलर्स के हत्थे भी चढ़ जाती हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं हैं. उन्होंने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें नोरा फतेही से कंपेयर करते हैं. उर्वशी ने कहा है कि 'मैं हर किसी की राय को पर्सनली नहीं लेती'. आइए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला. 

Advertisment

ट्रोलर को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने साफ शब्दों में कहा कि वो ऑनलाइन निगेटिविटी से परेशान नहीं होंगी. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रोलिंग से उन पर असर पड़ता है? तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हर किसी की राय को पर्सनली नहीं लेती. मैं निगेटिव कमेंट से आसानी से प्रभावित नहीं होती. अगर कोई कुछ रूड बात कहता है, तो भी मैं खुद को परेशान नहीं होने देती. मेरा मानना है कि हर एक्टर इंडस्ट्री में अपनी यूनिकनेस लेकर आता है.'

नोरा से अपनी तुलना पर एक्ट्रेस ने कही ये बात

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उदाहरण के लिए अगर लोग मेरी तुलना नोरा फतेही या किसी और से करते हैं, तो मुझे कोई ऑब्जेक्शन नहीं है, क्योंकि हर कलाकार का अपना स्पेस होता है. हमारी जनरेशन के लिए अच्छा परफॉर्म करना जरूरी है, ठीक वैसे ही जैसे पास्ट के स्टार्स ने बॉलीवुड की ग्रोथ का रास्ता बनाया. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर भूमिका में अपना बेस्ट दें और इंडस्ट्री को आगे बढ़ाते रहें'. 

ये भी पढ़ें: सुनीता आहूजा चाहती हैं आजादी, गोविंदा संग तलाक की चर्चा के बीच दिया ऐसा बयान

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Urvashi Rautela Nora Fatehi Nora Fatehi Dance actress nora fatehi Nora Fatehi urvashi rautela bold look Urvashi Rautela
      
Advertisment