/newsnation/media/media_files/2025/04/07/vs5Sb8f8Ho86AR7zz9RS.jpg)
सुनीता ने दिया ये बयान
Govinda wife statement: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आते हैं लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं. बीते कुछ समय से एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के बीच रिश्ते सही नहीं हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 61 साल के गोविंदा 30 साल की मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. इस अफेयर को ही उनकी सुनीता आहूजा संग शादीशुदा जिंदगी में खटपट की वजह बताई जा रही है.
सुनीता ने दिया ये बयान
हालांकि, अब तक गोविंदा या फिर सुनीता आहूजा की तरफ से अलग होने को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया. इसी बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. उनके इस बयान ने एक बार फिर दोनों के अलग होने की अटकलों को हवा देने का काम किया है. आइए जानते हैं कि सुनीता आहूजा ने क्या कहा है.
अपने लिए मांगा नाम, शोहरत और सम्मान
दरअसल, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने हालिया इंटरव्यू में फाइनेंशियली इंडीपेंडेंट रहने के महत्व पर बात करते हुए कहा है कि 'उनकी माता रानी से प्रार्थना है कि वो इस साल उन्हें खूब काम दें ताकि वो आर्थिक रूप से आजाद हो जाएं.' सुनीता आहूजा ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'मैंने इस नवरात्रि माता रानी से अपने लिए काम, नाम, शोहरत और सम्मान मांगा है. क्योंकि खुद काम करके अपने लिए पैसा कमना आपको एक अलग एहसास देता है.' सुनीता का ये बयान तलाक की खबरों के बाद आया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. गौरतलब है कि सुनीता आहूजा को लेकर कहा जा रहा था कि वह रियलिटी शो 'फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के अगले सीजन में नजर आ सकती हैं. हालांकि इसको लेकर अबतक कुछ भी कंफर्म नहीं है.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना की वाइफ को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, ताहिरा कश्यप ने शेयर किया पोस्ट