Thira Kashyap Beast Cancer: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो खुद से जुड़ी सभी जानकारी लोगों के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं. इसी बीच ताहिरा कश्यप ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. बता दें कि उनके फैंस के लिए बेहद बुरी खबर है कि ताहिरा को दुबारा से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. इसकी जानकारी एक्टर की पत्नी ने एक पोस्ट शेयर करके दी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने पोस्ट में क्या लिखा है?
ताहिर ने शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि ताहिरा कश्यप ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. बता दें, ताहिरा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 'जब आपकी लाइफ आपको नींबू देती है, तो नींबू पानी बनाएं. जब लाइफ बहुत उदार हो जाएं, तो फिर से आपको नींबू मिलता है, तो आप उसे शांत से अपने पेय में दाल सकते हैं और पॉजिटिविटी के साथ इसे पीते हैं.
ताहिरा कश्यप ने कहा- 'मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है'
वहीं ताहिरा कश्यप ने लिखा कि 'ये एक पेय है और जानते हैं कि आप इसे फिर से अच्छे से बना लेंगे. नियमित स्क्रीनिंग, मैमोग्राम इसे कहने से नहीं कतराते, स्तन कैंसर एक और बार चलो चलते हैं. आज वर्ल्ड हेल्थ डे है और हम खुद के लिए जो भी कर सकते हैं, करें. वहीं बात करें इस पोस्ट की तो इसमें ताहिरा ने लिखा, 'सात साल इरिटेशन, तकलीफ और रेगुलर ताकत. मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: 'तब्बू को मैं चाहिए' एक्ट्रेस क्यों हैं 53 साल की उम्र में भी कुंवारी? इस एक्टर ने बताई सच्चाई