/newsnation/media/media_files/2025/07/14/urvashi-rautela-2025-07-14-19-05-28.jpg)
Urvashi Rautela
Urvashi Rautela Labubu Dolls: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. जी हां, इस बार एक्ट्रेस एक अनोखे अंदाज के चलते चर्चा में हैं. बता दें, विंबलडन 2025 के फाइनल मैच में एक्ट्रेस के बैग में चार लाबूबू गुड़िया लेकर पहुंचना लोगों के लिए काफी हैरान करने वाला था. सफेद ड्रेस में पहुंची एक्ट्रेस ने जैसे ही अपनी इन लाबूबू गुड़िया का कलेक्शन दिखाया, तो कुछ ही देर में उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
लाबूबू कलेक्शन में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड?
उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो रीपोस्ट किया, जिसमें एक्ट्रेस द्वारा ये दावा किया गया कि उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा लाबूबू गुड़िया इकट्ठा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, उन्होंने खुद इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन वीडियो को शेयर करके उन्होंने इस कथित रिकॉर्ड पर अपनी सहमति जाहिर की. आपको बता दें कि सफेद ड्रेस में उर्वशी अपनी रंग-बिरंगी लाबूबू गुड़ियों के साथ पोज देती नजर आईं, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/d780be04-041.png)
यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन
वहीं लाबूबू रिकॉर्ड के इस दावे के बाद कमेंट सेक्शन में इंटरनेट यूजर्स का मज़ाकिया रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'ओह, क्या उपलब्धि है! वाह.' वहीं एक ने लिखा, 'नहीं भाई, उर्वशी भी डायमंड रोलेक्स वाली लैबूबू हैं.' तो एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया की पहली महिला जिनके पास 4 लैबूबू हैं.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'इतनी खुशी की बात है ये तो, इससे बेहतर चीज तो हो ही नहीं सकती.' वहीं कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि ये गुड़ियां इतनी खास नहीं हैं कि उनका विश्व रिकॉर्ड बनाया जाए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us