Urvashi Rautela News: बॉलीवुड की ग्लैमरस और पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फोटोशूट या इवेंट नहीं, बल्कि एक बड़ी चोरी है. जी हां, एक्ट्रेस के साथ करीब 70 लाख रुपये की चोरी हुई है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है और मदद की गुहार लगाई है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला?
क्या है पूरा मामला?
उर्वशी रौतेला हाल ही में विंबलडन टूर्नामेंट के लिए लंदन गई थीं. उन्होंने बताया कि वो एमिरेट्स एयरलाइन से सफर कर रहीं थीं और गैटविक एयरपोर्ट (Gatwick Airport) पर लैंड करने के बाद जब वो अपना सामान लेने पहुंचीं, तो उनका क्रिश्चियन डियोर ब्रांड का लग्जरी ब्राउन बैग लगेज बेल्ट से गायब था.
उर्वशी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'बार-बार अन्याय. @wimbledon @dior बेल्ट से ब्राउन कलर का बैग चोरी हो गया है. बैग की फोटो और टिकट ऊपर दिए गए हैं. कृपया इसे वापस लाने के लिए तत्काल मदद करें.' इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बैग की फोटो और यात्रा संबंधी डिटेल्स भी शेयर कीं.
टीम की ओर से जारी हुआ स्टेटमेंट
वहीं उर्वशी रौतेला की टीम ने इस चोरी पर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है. टीम ने कहा, 'एक प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर और ग्लोबल आर्टिस्ट के रूप में उर्वशी रौतेला विंबलडन के लिए लंदन गई थीं. यात्रा के दौरान गैटविक एयरपोर्ट पर उनका बैग चोरी हो गया. उनके पास बैगेज टैग और टिकट होने के बावजूद बैग का कुछ पता नहीं चल सका. ये सुरक्षा में भारी चूक है और चिंता का विषय है.' हालांकि, उर्वशी ने बैग के अंदर मौजूद सामान की डिटेल नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बैग में कीमती जूलरी, मेकअप आइटम्स और पर्सनल एक्सेसरीज थीं, जिनकी कुल कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने किया भारतीय सेना को सलाम, बिग बी ने शेयर किया खास पोस्ट