New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/31/amitabh-bachchan-salutes-indian-army-big-b-share-special-post-to-them-2025-07-31-18-14-50.jpg)
Amitabh Bachchan on Indian Armed Forces
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Amitabh Bachchan on Indian Armed Forces: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने इंडियन फोर्सेज की तारीफ में एक लंबा सा पोस्ट किया है.
Amitabh Bachchan on Indian Armed Forces
Amitabh Bachchan on Indian Armed Forces: सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में भारतीय नौसेना के एक बैटलशिप पर पूरा दिन बिताया और इस अनुभव को अपने जीवन का 'कभी न भूल पाने वाला पल' बताया. उन्होंने इस मौके पर भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति गहरी प्रशंसा और सम्मान व्यक्त किया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि अमिताभ बच्चन ने इस बारे में क्या कुछ कहा?
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, 'मेरे जीवन का अनुभव, भारतीय नौसेना के बैटलशिप पर पूरा दिन बिताया... हमारी लड़ाकू सेनाओं के लिए गर्व और सम्मान.'
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर इस खास दिन की तस्वीरें शेयर कीं और नौसेना के जवानों की वीरता और समर्पण की कहानियों का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'हम सुनते हैं कि हमारे सैनिक हमारे लिए अपने प्राणों का बलिदान देते हैं. हम उनकी वीरता की कहानियां सुनते हैं, जिससे हम सुरक्षित हैं और चैन की नींद लेते हैं.'
उन्होंने सैनिकों की निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा, 'हम अपने घरों में आराम से रहते हैं, जबकि वो हमारी सुरक्षा और शांति के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं.'
T 5458 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 31, 2025
You hear about the strength of our Forces .. you hear the stories of valour about our soldiers that sacrifice their lives for us all .. you discover and learn the armoured vessels that fight, so you and I can get a peaceful sleep ..
You marvel at the dedication and will… pic.twitter.com/05bY5H1Au7
अमिताभ ने ये भी बताया कि उन्हें उन पहलुओं को देखने और समझने का मौका मिला जो आमतौर पर आम नागरिकों के सामने नहीं आते. उन्होंने लिखा, 'मैं आज एक सीख लेकर लौटा हूं. ऐसा लगता है जैसे कोई अदृश्य शक्ति मुझे सेनाओं की उस सच्चाई के सामने ले गई, जो अक्सर अनदेखी रह जाती है.'
इस अनुभव ने उनके मन में सैनिकों के प्रति सम्मान और गर्व को और भी गहरा कर दिया. उन्होंने सशस्त्र बलों के गोपनीय कार्य और राष्ट्रहित में योगदान को लेकर भी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, 'मैं भारत का नागरिक हूं और मुझे उन सैनिकों पर गर्व है जो हमारे लिए सब कुछ समर्पित कर देते हैं. भारत माता की जय.'
ये भी पढ़ें: एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए राशा थडानी-इब्राहिम अली खान, वायरल हुआ वीडियो