उर्वशी रौतेला ने Cannes में करवाई भारत की बेइज्जती! रेड कारपेट पर फटी ड्रेस पहन उतरीं, तो फैंस ने लताड़ा

Cannes 2025: इस साल दूसरी बार उर्वशी रौतेला कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आईं. लेकिन जहां पिछली बार उनका 4 लाख का तोता सुर्खियों में रहा था, तो वहीं इस बार उर्वशी रेड कार्पेट पर अपनी फटी हुई ड्रेस के कारण चर्चा में आ गई हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projेोम ोेect (89)

फटी ड्रेस पहन कान्स पहुंची उर्वशी

Cannes 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अक्सर फैशन सेंस, खूबसूरती और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इस वक्त उर्वशी रौतेला कान्स में जाने को लेकर चर्चा में हैं, जहां रेड कार्पेट पर उन्होंने ब्लैक ड्रेस में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. एक्ट्रेस दूसरी बार कान्स रेड कार्पेट पर पहुंची हैं. लेकिन जहां पिछली बार हर कोई उनके 4 लाख के तोते को देखकर हैरान था. वहीं अब उर्वशी रेड कार्पेट पर अपने Oops मूमेंट के चलते खबरों में आ गई हैं. 

Advertisment

फटी ड्रेस पहन कान्स पहुंची उर्वशी

दरअसल, उर्वशी सैकड़ों कैमरो के सामने अचानक वॉर्डरोब मॉलफंक्शन का श‍िकार हो गईं. उर्वशी रौतेला जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक कलर के सिल्क गाउन  में नजर आई तो हर कोई उनकी खूबसूरती को देखता ही रह गया. उन्होंने नाजा सादे कॉउचर द्वारा डिजाइन किया गया ब्लैक सिल्क तफ़ता गाउन पहना था, जिसमें ड्रामैटिक ट्रेन, कोर्सेटेड चोली और ट्रांसपेरेंट स्लीव्स थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने जैसे ही पैप्स को ग्रीट करने के लिए अपना हाथ उठाया तो लोगों की नजरें उनकी फटी हुई ड्रेस पर ठहर गई. उनकी लेफ्ट आर्मपिट के पास उनकी ड्रेस में छेद नजर आया जिसे कैमरे ने कैप्चर कर लिया और अब एक्ट्रेस की फटी हुई ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर फजीहत कर रहे हैं. 

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

एक यूजर ने उर्वशी का मजाक उड़ाते हुए लिखा- 'कान्स में फटी हुई ड्रेस पहनने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस', जबकि दूसरे ने लिखा- ,उनका बैड लक खत्म ही नहीं हो रहा है, पहले उनकी ड्रेस दरवाजे में फंस गई, फिर वह तोते की तरह रेड कार्पेट पर पहुंच गईं वो भी एक एक तोता लेकर, अब वह फटी हुई ड्रेस में पहुंची हैं, कान्स में लगातार बैड लक झेलने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री. वहीं एक यूजर ने लिखा- 'कान्स में फटी हुई ड्रेस पहने वाली भारतीय.' इसी तरह से तमाम फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 'दाऊद इब्राहिम का रहता था कंट्रोल', 90 के दशक की इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड-अंडरवर्ल्ड के रिश्ते को किया एक्सपोज

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें red carpet Cannes Film Festival actress urvashi rautela Urvashi Rautela wardrobe malfunction Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment