Urvashi Rautela के डांस को आर्केस्ट्रा वाली से किया कंपेयर, एक्ट्रेस के वीडियो पर फैंस ने की भद्दे कमेंट्स की बौछार

Urvashi Rautela viral video: उर्वशी रौतेला का एक डांस वीडियो इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर एक्ट्रेस के डांस का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-04-Jan-2025-08-35-PM-2766

उर्वशी के वीडियो पर हुई भद्दे कमेंट्स की बौछार

Urvashi Rautela viral video: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अक्सर फैशन सेंस, खूबसूरती और  पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. बीते दिनों उर्वशी रौतेला अपने न्यू ईयर इवेंट को लेकर छाई हुई थीं. खबरें थी कि एक्ट्रेस ने कोलकाता में नए साल के मौके पर एक प्रोग्राम में परफॉर्म करने के 7 करोड़ रुपये वसूले थे. एक्ट्रेस ने कोलकाता में न्यू ईयर कॉन्सर्ट में फिल्म 'स्त्री 2' के सुपरहिट गाने 'आज की रात' पर डांस किया था. आपको बता दें कि अगर रकम वाली बात सही है तो इतने पैसे तो तमन्ना भाटिया को भी इस आयटम नंबर के लिए नहीं मिले थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना को इस गाने के लिए केवल 1 करोड़ रुपए मिले थे.

Advertisment

उर्वशी का डांस देख लोगों का फूटा गुस्सा

अभी उर्वशी रौतेला की इस खबर को लेकर लोगों के बीच बज बना ही हुआ था कि इसी बीच अब उनका एक और डांस वीडियो चर्चा में आ गया है. इस वीडियो में  उर्वशी रौतेला एक इवेंट में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड सॉन्ग तोबा-तोबा पर अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्हें देख फैंस मदहोश होते हुए नजर आ रहे हैं. उनके सिजलिंग मूव्स पर वहां मौजूद लोग दीवाने होते नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उर्वशी रौतेला के इस डांस वीडियो को देख उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. 

यूजर्स करने लगे ऐसे कमेंट्स

MixCollage-04-Jan-2025-08-41-PM-8890

उर्वशी रौतेला के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है - 'बिहार के आर्केस्ट्रा में लड़किया ऐसे ही डांस करती हैं', एक ने लिखा है- 'सच में @urvashirautela बहुत ही अंडररेटेड बॉलीवुड हेरोइन हैं', एक यूजर ने लिखा है- 'मिस यूनिवर्स, मिस बॉलीवुड ऐसा कर रही हूं..lol', एक ने उर्वशी रौतेला का मजाक उड़ाते हुए कहा- 'घटिया डांसर लग रही है', एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'अब ये बार में नाचने लगी क्या'. इसी तरह से तमाम यूजर्स कमेंट कर उर्वशी रौतेला के डांस का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण हैं कई सुपर एक्सपेंसिव गाड़ियों की मल्लिका, Mercedes से लेकर Range Rover तक है लिस्ट में शामिल

hot video Bollywood News in Hindi bollywood latest news Entertainment News in Hindi actress urvashi rautela Viral Video मनोरंजन की खबरें Entertainment Latest News हिंदी में मनोरंजन की खबरें Hot Urvashi Rautela
      
Advertisment