दीपिका पादुकोण हैं कई सुपर एक्सपेंसिव गाड़ियों की मल्लिका, Mercedes से लेकर Range Rover तक है लिस्ट में शामिल

Deepika padukone car collection- दीपिका पादुकोण अपने ‘हटके फैशन स्टेटमेंट’ के अलावा अपनी लग्जरी कारों के कलेक्शन को लेकर भी काफी मशहूर हैं. एक्ट्रेस के गैराज में एक से बढ़कर एक सुपर एक्सपेंसिव गाड़ियां खड़ी रहती है.

Deepika padukone car collection- दीपिका पादुकोण अपने ‘हटके फैशन स्टेटमेंट’ के अलावा अपनी लग्जरी कारों के कलेक्शन को लेकर भी काफी मशहूर हैं. एक्ट्रेस के गैराज में एक से बढ़कर एक सुपर एक्सपेंसिव गाड़ियां खड़ी रहती है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
7a4271c4-12c7-4bfc-ab9d-735376465385

दीपिका पादुकोण के पास है कई एक्सपेंसिव गाड़ियां

Deepika padukone car collection: बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन हैं दीपिका पादुकोण. ग्लैमर इंडस्ट्री में दस साल से लंबा वक्त गुज़ार चुकीं दीपिका ने अपने कुछ ‘हटके फैशन स्टेटमेंट’ से हर बार सुर्खियां बटोरी हैं. दीपिका लग्ज़री लाइफस्टाइल और अपने क्लास को बेहद मेंटेन करके रखती हैं. फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस डिमांड करने वाली दीपिका के पास दुनिया की सबसे महंगी चीजों का कलेक्शन है, फिर चाहे वो मेकअप प्रोडक्टस हो, ज्वैलरी हो, बैग्स हो, शूज़ हो या फिर हो गाड़ियां. जी हां, हर बॉलीवुड स्टार की तरह मिसेज़ सिंह भी लग्ज़री गाड़ियों की दीवानी हैं. मर्सिडीज़ से लेकर ऑडी तक दीपिका कई सुपर एक्सपेंसिव गाड़ियों की मल्लिका हैं. जानिए दीपिका पादुकोण की पर्सनल कार कलेक्शन के बारे में.

Advertisment

ऑडी Q7

मॉडलिंग की दुनिया से आकर बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल करने वाली दीपिका ने कई साल तक कड़ी मेहनत की है. अपनी मेहनत की कमाई से दीपिका ने जो पहली लग्ज़री गाड़ी खरीदी थी वो थी ऑडी Q7. सिल्वर कलर की ये शानदार गाड़ी दीपिका ने साल 2011 में खरीदी थी. भारत में इस गाड़ी की कीमत 70 से 80 लाख रुपयों के बीच है. दीपिका की ऑडी Q7 में 3 लीटर का V6 टर्बो डीजल इंजन लगा हुआ है. लग्ज़री और क्लास का बेजोड़ नमूना है ऑडी Q7.

New Project - 2025-01-04T185623.813

मर्सिडीज मेबैक 500

दीपिका की लग्ज़री कार कलेक्शन में जो अगली शानदार गाड़ी है वो है मर्सिडीज मेबैक 500. भारत की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है मर्सिडीज मेबैक 500. दीपिका के पास ब्लैक मर्सिडीज मेबैक 500 है. दीपिका को अपनी ये गाड़ी बेहद पसंद है. बॉलीवुड इवेंट्स से लेकर एयरपोर्ट तक दीपिका को कई बार इसी शानदार गाड़ी की सवारी करते हुए देखा गया है. भारत में मर्सिडीज मेबैक 500 की शुरुआती कीमत 1.94 करोड़ है से 2.15 करोड़ तक है.

New Project - 2025-01-04T185639.708

मिनी कूपर कन्वर्टिबल 

दीपिका की महंगी गाड़ियों की कलेक्शन में सबसे सस्ती गाड़ी है ‘मिनी कूपर कन्वर्टिबल’. इस गाड़ी का एक्स शोरूम प्राइस 38.30 लाख रुपये है. दीपिका के पास इलैक्ट्रिक ब्लू कलर की मिनी कूपर कन्वर्टिबल है जिसका इंटीरियर व्हाइट कलर का है. ये कार दीपिका की पर्सनैलिटी को परेक्टली मैच करती है.

New Project - 2025-01-04T185654.126

ऑडी A8 L

दीपिका का ‘ऑडी लव’ बेहद शानदार है. अगली गाड़ी जो दीपिका के पास है वो ऑडी A8 L. दीपिका ने इस गाड़ी को मर्सिडीज मेबैक 500 से पहले ही खरीदा था. इस गाड़ी की कीमत भारत में 1.18 करोड़ से शुरु होती है. दीपिका के पास नाइट ब्लू कलर की ऑडी A8 L है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग एसयूवी भी है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. वहीं एक्ट्रेस के पास पोर्शा कायने भी है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Deepika Padukone latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज deepika Birthday happy birthday deepika padukone luxury cars of deepika padukone deepika padukone car collection
      
Advertisment