'डाकू महाराज' में सिर्फ 3 मिनट के लिए उर्वशी रौतेला ने चार्ज किए इतने करोड़ रुपये? रिपोर्ट में दावा

Urvashi Rautela Daaku Maharaaj Fees: क्या आप जानते है कि उर्वशी रौतेला ने डाकू महाराज के लिए कितने रुपये चार्च किया.अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फीस की चर्चा होने लगी है.

Urvashi Rautela Daaku Maharaaj Fees: क्या आप जानते है कि उर्वशी रौतेला ने डाकू महाराज के लिए कितने रुपये चार्च किया.अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फीस की चर्चा होने लगी है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Urvashi R

Image Source- Social Media

Urvashi Rautela Daaku Maharaaj Fees: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों  साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म  डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) का लेकर चर्चा में है. फिल्म के गाने Dabidi Dibidi में उर्वशी का जबरदस्त डांस देखने को मिला. वहीं, इस फिल्म में एक्ट्रेस का 3 मिनट का रोल है, लेकिन क्या आप जानते है कि इस रोल के लिए हसीना ने कितने रुपये चार्च किया.अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फीस की चर्चा होने लगी है. 

Advertisment

3 मिनट के लिए चार्ज किए इतने करोड़

कई रिपोर्ट  में दावा किया जा रहा है कि उर्वशी ने फिल्म डाकू महाराज में 3 चंद मिनट के रोल के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. उन्होंने डाकू महाराज में अपनी हर एक मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 1 करोड़ मांगे थे.  इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, ये कहना फिलहाल मुश्किल है. इस बीच आज 21 फरवरी को डाकू महाराज  ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा चुकी है, वहीं ये भी चर्चा हुई की हसीना का 3 मिनट का रोल हटा दिया गया है. लेकिन बाद में खबर झूठी निकली और कहा गया कि हसीना ने पब्लिसिटी के लिए ये खबर फैलाई. 

कितनी है उर्वशी की नेटवर्थ 

एक तरफ डाकू महाराज तो दूसरी तरफ उर्वशी को उनके बयान को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया. हसीना ने एक्टर सैफ अली खान पर हमले की निंदा करते हुए डाकू महाराज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फ्लॉन्ट किया था. वहीं, उन्होंने अपनी महंगी घड़ी और जूलरी की कीमत के बारे में बताया था, जिसके बाद उन्हें ट्रेल किया गया. इसके अलावा, बता दें भले ही उर्वशी एक्टिंग में अपना कमाल ना दिखा पाई हो, लेकिन हसीना सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और कई शोज करती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 73 मिलियंस फॉलोवर्स हैं. एक्ट्रेस की नेटवर्थ 236 करोड़ बताई जाती है.

ये भी पढ़ें-‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में राखी सावंत से होगी पूछताछ, महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Urvashi Rautela Daaku Maharaaj urvashi rautela net worth
Advertisment