Urvashi Rautela apologises to saif: सैफ अली खान (Saif ali khan) पर हुए हमले ने हरह किसी को दहला कर रख दिया है. चारों तरफ इसी बात कि चर्हचा हो रही है.हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हुए, जिसके बाद उनकी सर्जरी तक करनी पड़ी है. फिलहाल वो अस्पताल में ही एडमिट हैं और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इस घटना ने बॉलीवुड के सेलेब्स के बीच हड़कंप मचा दिया है. अब तक कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए सैफ की सेहत को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर करते नजर आ चुके हैं. बीते दिनों करीना कपूर के एक्स BF शाहिद कपूर भी सैफ की सेहत को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते नजर आए थे. लेकिन इसी बीच उर्वशी रौतेला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ अली खान से माफी मांगी. जानिए क्यों?
उर्वशी रौतेला इस वजह से हुईं ट्रोल
दरअसल, उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' के प्रमोशन के दौरान न्यूज एजेंसी ANI से बात की. इस दौरान उनसे सैफ अली खान पर बेरहमी से हुए हमले के बारे में पूछा गया. ऐसे में इस सवाल का जवाब देते हुए उर्वशी रौतेला ने इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' बताते हुए अपने हाथ में पहनी घड़ी और रिंग को फ्लॉन्ट कर अपनी फिल्म की सफलता का जिक्र करने लगीं, जो लोगों को फूटी आंख न सुहाया और इसको लेकर फैंस एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल करने लगे.
उर्वशी का ये बयान बना ट्रोलिंग की वजह
उर्वशी ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.' इसके बाद वो कहती हैं कि 'डाकू महाराज के 105 करोड़ रुपये की सफलता के बाद, मेरी मां...उन्होंने मुझे गिफ्ट की हीरे से जड़ी रोलेक्स और मेरे पिता ने मुझे ये छोटी सी मिनी-वॉच गिफ्ट करी. अभी हमने 105 पार कर दिया है तो यह सिर्फ एक गिफ्ट है, लेकिन फिर हम कॉन्फिडेंट नहीं फील करेंगे बाहर खुलेतौर पर घूमने में. हम कुछ भी नहीं पहन सकते. एक इनसिक्योरिटी हो जाती है कि कोई भी हम पर हमला कर सकता है. तो बहुत ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है.' उर्वशी के इस बयान पर लोगों ने जब उन्हें जमकर लताड़ा तो इसी थू-थू के बाद उन्होंने अपने इंस्टा पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर सैफ से माफी मांगी.
सैफ से एक्ट्रेस ने मांगी माफी
उर्वशी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'डियर सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि मेरी ये पोस्ट आपको हिम्मत देगी. मैं ये बात बहुत दुख और पछतावे के साथ कह रही हूं. अब तक मुझे पता नहीं था कि आपके साथ क्या हुआ. मैं इस बात से पूरी तरह अंजान थी कि आप किस स्थिति में हैं. वह कितनी गंभीर है. मुझे शर्म आती है कि मैंने डाकू महाराज की सफलता और मुझे मिले गिफ्ट्स को लेकर एक्साइटेड हो गई और उसमें ही खो गई. जब मुझे घटना के बारे में पता चला तो मुझे बहुत दुख हुआ. मैं अपना पूरा सपोर्ट देना चाहती हूं. मैं आपकी हिम्मत की दाद देती हूं. अगर मैं किसी भी तरह से आपकी मदद कर कूं तो प्लीज मुझे बिना संकोच बताइएगा. मैं आपके बेहतर भविष्य की कामना करती हूं.प्लीज मुझे नामसमझ और इतना असंवेदनशील होने के लिए मेरी माफी एक्सेप्ट करें.'
ये भी पढ़ें- खतरे में बाॅलीवुड! सैफ अली खान ही नहीं बल्कि शाहरुख खान के मन्नत में भी घुसने की हुई साजिश, सामने आया वीडियो