TV Actress Life Story: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने अरेंज मैरिज की है. लेकिन कई सालों के बाद वो अपने पति से अलग हो गई. इनमें से ही एक एक्ट्रेस ऐसी है, जिन्होंने अपने ग्रे कैरेक्टर से लोगों के दिलों में राज किया. टीवी शोज में वैंप का रोल निभाने वाली इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग में तो खूब नाम कमाया लेकिन असल लाइफ में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. 16 साल में इस हसीना ने शादी की और 18 साल में ही इनका तलाक हो गया था. चलिए जानते हैं इनकी लाइफ के बारे में-
कौन है ये एक्ट्रेस?
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं टीवी के फेमस शो 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के रोल में नजर आईं उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dolakia) हैं, जो 9 जुलाई को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. उर्वशी ने महज 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी. इसके एक साल बाद ही एक्ट्रेस ने 17 साल की उम्र में दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया था. फिर 18 साल की उम्र में एक्ट्रेस का तलाक हो गया था. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सिंगल मदर बन बिताई है. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पति ने बच्चों की जिम्मेदारी लेने से मना किया था. जिसकी वजह से उनका तलाक हो गया.
कैसी लाइफ जी रही हैं उर्वशी?
उर्वशी ने छोटे पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई. उन्होंने 'बिग बॉस' में भी हिस्सा लिया था और विजेता बनकर भी निकली थी. . उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर के दौरान उनकी लाइफ में कई मुश्किलेंथीं, लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी. उन्हें काम मिलता रहा और वो बच्चों की अच्छी परवरिश कर पाईं. आज एक्ट्रेस ओटीटी शोज पर नजर आती हैं और सोशल मीडिया से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं वहीं, उनके दोनों बेटे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के 3 साल बाद तलाक ले रहे पायल-संग्राम? एक्ट्रेस को पति देता है बच्चा नहीं होने के ताने