शादी के 3 साल बाद तलाक ले रहे पायल-संग्राम? एक्ट्रेस को पति देता है बच्चा नहीं होने के ताने

Payal Rohatgi-Sangram Singh Divorce Rumours: पायल रोहतगी को लेकर खबर आ रही है कि एक्ट्रेस और उनके पति संग्राम सिंह के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है. ऐसे में कपल शादी के 3 साल बाद तलाक ले सकते हैं.

Payal Rohatgi-Sangram Singh Divorce Rumours: पायल रोहतगी को लेकर खबर आ रही है कि एक्ट्रेस और उनके पति संग्राम सिंह के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है. ऐसे में कपल शादी के 3 साल बाद तलाक ले सकते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
payal

Payal Rohatgi-Sangram Singh

Payal Rohatgi-Sangram Singh Divorce Rumours: पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने साल 2022 में शादी की थी, तब से ही ये कपल सुर्खियों में बने हुए है. अब एक बार फिर इनकी शादी खबरों में आ गई है और इस बार दोनों के तलाक लेने को लेकर अफवाह उड़ रही है. दरअसल, हाल ही में पायल ने अपने पति संग्राम की कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. वो यहां डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं.  इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने क्रिप्टिक कैप्शन भी लिखा है. जिसके बाद से ही तलाक की चर्चा तेज हो गई है.

Advertisment

पायल ने दिया कंपनी से रिजाइन

पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पति संग्राम सिंह की कंपनी से रिजाइन देने का ऐलान किया है. उनके रेजिग्नेशन लेटर में लिखा है, 'मैं पर्सनल कारणों से संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से डायरेक्टर की पॉजिशन से रिजाइन कर रही हूं. मैं बोर्ड से रिक्वेस्ट करती हूं कि वो रिजाइन स्वीकार करें.' एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'कभी-कभी शांति दूरी जैसी लगती है.' पायल की इस पोस्ट के बाद से उनके और संग्राम के तलाक की खबरों चर्चा में आ गई. हालांकि दोनों की ओर अभी तक कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.

संग्राम पर लगाए थे ये आरोप

बता दें, पायल मां नहीं बन सकती हैं और वो कई बार बच्चा अडोप्ट करने की इच्छा जता चुकी है. हालांकि उन्होंने ये भी बताया है कि उनके पति संग्राम बच्चा गोद नहीं लेना चाहते. एक्ट्रेस ने एक बार ये भी बताया था कि संग्राम उन्हें बच्चा नहीं होने के ताने देते हैं. एक्ट्रेस ने एक व्लॉग शेयर किया था जिसमें उनकी संग्राम से लड़ाई हो रही थी. इस दौरान पायल कहती है- ' मेरे से लड़ाई मत करो. हाथ मत लगाओ. मेरे साथ तुम खराब बर्ताव नहीं कर सकते हो.तुम्हारे घर पर औरतों से ऐसे बात करते हैं. तुम लोग पढ़े-लिखे नहीं हो,  ठीक है पर क्या ऐसे बात करते हो औरतों के साथ.'

एक्ट्रेस को मिले बच्चा नहीं होने के ताने

इस वीडियो में संग्राम जब पायल से बदतमीजी ना करने को कहते हैं. तो जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं- 'मैं बदतमीजी कर रही हैं? तुम्हारा बैकग्राउंड देखा है तुमने. आपको मेरी आवाज नहीं पसंद तो एक पशु से शादी कर लो न. गांव में सब घूंघट वाली औरतें ही तो पड़ी हुई हैं तुम्हारे. और क्या है, उनकी औकात क्या है. बच्चे पैदा करना और घूंघट करना और खाना बनाना तो वैसी ही औरत उठाकर ले आते न. मुझे टॉन्ट मत मारना कि तू बच्चा नहीं पैदा कर सकती.' बता दें, अब तलाक कि अफवाहों के बीच माना जा रहा है कि बच्चा ना होने कि वजह से ये कपल अलग हो रहा है.

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की एक्स मैनजेर गिरफ्तार, एक्ट्रेस से लाखों की धोखाधड़ी करने का लगा आरोप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi payal rohatgi sangram singh payal rohatgi pregnancy Payal Rohtagi Sangram Singh Payal Rohatgi marriage मनोरंजन न्यूज़ Payal Rohatgi Sangram Singh Divorce
      
Advertisment