Alia Bhatt Ex-Manager Arrest: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक्ट्रेस की पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी (Vedika Prakash Shetty) ने उनके अकाउंट से 77 लाख रुपये हड़प लिए हैं. एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान ने पूर्व मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दो साल में हड़पे लाखों रुपये
मिली जानकारी के मुताबिक, वेदिका प्रकाश शेट्टी ने एक्ट्रस के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और उनके पर्सनल खाते से 77 लाख की धोखाधड़ी की है. वेदिका आलिया के फर्जी हस्ताक्षर करके दो सालों से इसे अंजाम दे रही थी. आलिया की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) की शिकायत पर वेदिका के खिलाफ कुछ महीनों पहले मामला दर्ज किया गया था. वहीं, अब करीब 5 महीने बाद वेदिका को बेंगलूरु से गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया गया.
आलिया को इस तरह फंसाया
पुलिस जांच में सामने आया है कि वेदिका शेट्टीफर्जी बिल बनाकर आलिया से उनके हस्ताक्षर लेती थी. वो एक्ट्रेस को गुमराह करती थी कि ये खर्चे उनके ट्रेवल, मीटिंग्स और अन्य आयोजनों से जुड़े हैं. फिर वो इन बिलों को ऑनलाइन टूल्स से प्रोफेशनल तरीके से डिजाइन करती थी, ताकि वो असली लगे और फिर कम एक करीबी दोस्त के खाते में ट्रांसफर करती थी.शिकायत दर्ज होने के बाद शेट्टी फरार हो गई थीं. इस बीच, आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो अपनी स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा में बिजी है. इसके अलावा वो फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- छोटे कपड़े नहीं पहनने देते थे सलमान खान, एक्टर से तंग आकर इस हसीना ने तोड़ दी थी शादी