Salman Khan Ex-Girlfriend: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को इंडस्ट्री का 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' कहा जाता है. हालांकि एक्टर के कई अफेयर रहे हैं, लेकिन किसी से भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी थी, जिससे सलमान शादी करना चाहते थे. कहा तो ये भी जाता है कि दोनों के शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, दोनों की शादी टूट गई. इस एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि वो सलमान की हरकतों से तंग आ गई थी. चलिए जानते हैं.
कौन है सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड?
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो संगीता बिजलानी हैं, जो 9 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन (Sangeeta Bijlani Birthday) मना रही हैं. अपने करियर में संगीता ने ज्यादा फिल्में नहीं की, हालांकि वो कुछ हिट फिल्मों का हिस्सा जरूर रहीं. फिल्मों से ज्यादा उनके अफेयर्स के किस्से बी-टाउन की सुर्खियां बने, जिनमें से सलमान खान के साथ उनका रिश्ता सबसे लंबा चला. दोनों ने करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंच चुका था. दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे. लेकिन सलमान उस वक्त पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली को अपना दिल दे बैठे थे. जब ये बात संगीताको पता चली, तो दोनों का रिश्ता टूट गया.
सलमान से तंग आ गई थी संगीता
संगीता बिजलानी ने एक रियलिटी शो में ये भी बताया था कि वो सलमान से तंग आ गई थी. उन्होंने सलमान का नाम लिए बिना कहा था- 'जो थे ना हमारे एक्स, उसने मैं बहुत तंग आ गई थी.ये नहीं पहनना, इतने शॉर्ट कपड़े नहीं होने चाहिए. इतने लॉन्ग होने चाहिए, वो गले में. मैं इस तरह की ड्रेस नहीं पहन सकती थी. शुरुआत में मैंने किया लेकिन फिर मुझे इसकी इजाजत नहीं दी गई. उस समय मैं बहुत शर्मीली थी, अभी मैं ऐसी नहीं हूं, अभी पूरी गुंडी हूं. मैं किसी से नहीं डरती हूं. उस समय मैं रिजर्व थी.' संगीता ने इस दौरान सलमान की एक्टिंग की थी, तो लोगों को पता चल गया था कि वो उनकी ही बात कर रही थी.
ये भी पढ़ें- शराब पीकर सो गया था ये सुपरस्टार, 3 बजे उठकर फिर पी व्हिस्की, सुबह हुई तो कमरे में मिला शव