शराब पीकर सो गया था ये सुपरस्टार, 3 बजे उठकर फिर पी व्हिस्की, सुबह हुई तो कमरे में मिला शव

Bollywood Actor: इस सुपरस्टार की शादी के बाद उनका सुख-चैन छिन लिया गया था. एक्टर इतने अकेले हो गए और एक दिन उन्होंने आत्महत्या कर ली.

Bollywood Actor: इस सुपरस्टार की शादी के बाद उनका सुख-चैन छिन लिया गया था. एक्टर इतने अकेले हो गए और एक दिन उन्होंने आत्महत्या कर ली.

author-image
Sezal Thakur
New Update
guru dutt (1)

Guru Dutt

Bollywood Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में 60-70 के दशक में कई स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, वो जिस भी फिल्म में होते थे वो सुपरहिट हो जाती थी. इस एक्टर को फीमेल फैंस ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस भी बेहद पसंद करती थी. लेकिन इस नेम, फेम के बाद भी एक्टर का सुख-चैन छिन लिया गया था. एक्टर ने जब शादी की तो उनकी जिंदगी ही बदल गई, उनके रिश्ते को शायद किसी की नजर लग गई. इसका खामियाजा ये हुआ कि एक्टर अकेले हो गए और एक दिन उन्होंने आत्महत्या कर ली.

Advertisment

कौन है ये सुपरस्टार?

हम बात  कर रहे हैं,  दशकों तक हिंदी सिनेमा में राज करने वाले सुपरस्टार गुरु दत्त की, जिनकी आज बर्थ एनीवर्सरी (Guru Dutt Birth Anniversary) है. उनका जन्म 9 जुलाई 1925 को कर्नाटक के पदुकोने में हुआ था.. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी थीं.  एक्टर ने ‘जाल’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’, ‘साहिब बीबी और गुलाम’‘कागज के फूल’, और ‘प्यासा’ जैसी कई  हिट फिल्मों में काम किया. गुरु दत्त की प्रोफेशनल लाइफ तो सफल रही थी, लेकिन पर्सनल लइफ में उन्होंने उतना ही दुख सहा. उनकी बीवी गीता दत्त को लगता था कि उनका बंगला भूतिया है. 

पत्नी ने तबाह कर दी जिंदगी

तो हुआ यूं कि गुरु दत्त की पत्नी को लगता था कि उनका बंगला   भूतिया है. इस वजह से उनके बंगले को तोड़ना पड़ा था.  एक्टर के लिए बंगला उनके सपनों का घर था. जिस वजह से वो पूरी तरह से टूट गए थे. इसके बाद से उनकी शादी में दरार आने लगी और वो अकेले रहने लगे थे. क्टर  सेंट्रल बॉम्बे में पेडर रोड पर आर्क रॉयल अपार्टमेंट में अकेले रहने लगे. . गुरु दत्त की जिंदगी का ये सबसे दर्दनाक पल था. एक्टर पूरी तरह से टूट चुके थे. 
लेखक अबरार अल्वी ने अपनी किताब में बताया था कि गुरु दत्त आखिरी रात को नशे में डूबे हुए थे.

गुरु दत्त की ऐसी थी आखिरी रात 

लेखक अबरार अल्वी ने बताया था कि मौत से ठीक पहले रात में गुरु दत्त  ने खूब शराब पी थी. उन्होंने उस रात कई पेग पीए और फिर वो रात के एक बजे सोने चले गए. इसके बाद 3 बजे एक्टर फिर उठे थे. उन्होंने अपने असिस्टेंट रतन से अबरार के बारे में पूछा था लेकिन वो तब तक जा चुके थे. फिर उन्होंने रात में व्हिस्की मांगी, पहले तो उन्हें मना किया गया, लेकिन गुरु नहीं माने तो फिर उन्होंने व्हिस्की पी. इसके बाद वो अपने कमरे में चले गए. फिर जब सुबह हुई तो कमरे में उनका शव मिला. अबरार उनके कमरे में गए तो उनकी नजर एक शीशी पर पड़ी, जिससे ये साबित हुआ कि एक्टर ने सुसाइड की थी.

ये भी पढ़ें- 'मैं पहले से ही गौरी से शादी कर चुका हूं', आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Guru dutt guru dutt death reason मनोरंजन न्यूज़ guru dutt bangla Guru Dutt Birth Anniversary
      
Advertisment