'मैं पहले से ही गौरी से शादी कर चुका हूं', आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर कही ये बात

Aamir Khan on Marriage with Gauri Spratt: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग शादी को लेकर बात की. एक्टर ने इस दौरान कहा कि वो पहले से शादी कर चुके हैं.

Aamir Khan on Marriage with Gauri Spratt: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग शादी को लेकर बात की. एक्टर ने इस दौरान कहा कि वो पहले से शादी कर चुके हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aamir

Aamir Khan-Gauri Spratt

Aamir Khan on Marriage with Gauri Spratt: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिनके लुक्स पर फैंस फिदा हो जाते हैं. आमिर का करियर तो शानदार रहा है, लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर कई उतार-चढ़ाव देखें हैं. एक्टर ने दो बार शादी की थी, लेकिन दोनों ही बार उनका तलाक हो गया. लेकिन 60 साल की उम्र में आमिर की लाइफ में फिर से प्यार आ गया है. एक्टर ने अपने 60वें जन्मदिन पर एनई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को इंट्रोड्यूस करवाया था. वहीं, अब आमिर ने गौरी संग अपनी शादी को लेकर बात की है. 

Advertisment

गौरी से शादी कर चुके आमिर?

हाल ही में  'इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने  गर्लफ्रेंड गौरी संग अपने रिश्ते पर बात की. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वो  गौरी संग शादी की प्लानिंग कर रहे हैं? इस सवाल पर आमिर खान ने ने कहा- 'गौरी और मैं एक दूसरे को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हैं. हम दोनों काफी ज्यादा कमिटेड स्पेस में हैं. हम दोनों पार्टनर्स हैं. हम दोनों साथ हैं. शादी एक ऐसी चीज है...मेरा मतलब है, मेरे दिल में, मैं पहले से ही गौरी से शादी कर चुका हूं. हम रिश्ते को औपचारिक रूप देंगे या नहीं, यह कुछ ऐसा है जो मैं आगे बढ़ने के साथ तय करूंगा.'

आमिर की दो बार टूटी शादी

बता दें, आमिर खान इससे पहले रीना दत्ता और किरण राव से शादी कर चुके हैं और उनकी दोनों ही शादियां सफल नहीं रहै. आमिर की पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, मगर कुछ सालों में ही तलाक हो गया था. तलाक के बाद आमिर ने किरण राव संग घर बसाया था, मगर दूसरी बार भी उनका रिश्ता टूट गया. इन शादी से आमिर केतीन बच्चे हैं,  इरा, जुनैद और आजाद. वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म हाल ही में रिलीज की गई है और लोगों को बेहद पसंद भी आ रही है. वहीं, अब एक्टर महाभारत पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli-Anushka Sharma के लंदन वाले घर का चल गया पता, इस क्रिकेटर ने गलती से खोला राज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan latest news in Hindi aamir khan dating मनोरंजन न्यूज़ aamir khan girlfriend Gauri Spratt aamir khan girlfriend gauri
      
Advertisment