सुपरहिट एक्ट्रेस शादीशुदा मर्द संग इश्क कर हुईं बदनाम, खाया बॉयफ्रेंड की पत्नी से ऐसा थप्पड़ की बर्बाद हो गया करियर

Actress thappad controversy: फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर भी ये एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. इन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. हालांकि एक्ट्रेस की एक गलती ने उनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया. जानिए कौन हैं वो?

Actress thappad controversy: फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर भी ये एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. इन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. हालांकि एक्ट्रेस की एक गलती ने उनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया. जानिए कौन हैं वो?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (74ेेो)

ये एक्ट्रेस डायरेक्टर से कर बैठी थीं इश्क (Photo: Social Media)

Actress thappad controversy: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जो अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच छा गईं. कम समय में ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती के चलते कुछ एक्ट्रेसेज ने वो मुकाम हासिल कर लिया, जिसे सालों-साल मेहनत के बाद भी कोई हासिल न कर पाया. लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, जिन्होंने लगातार सुपरहिट फिल्में दी यहां तक की उनकी फीस हीरो से ज्यादा थी. लेकिन फिर करियर के टाॅप पर पहुंचकर उन्होंने ऐसी गलती कर दी, जिसकी वजह से उनका पूरा करियर ही बर्बाद  हो गया.

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बाॅलीवुड की रंगीला गर्ल यानी कि उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) की जो 4 फरवरी को अपना 51वां जन्मदिन मनाने वाली है. उर्मिला मातोंडकर ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज किया. अपने जमाने में एक्ट्रेस अपनी अदाओं से पूरे बॉलीवुड को मदहोश करती थीं. उनकी इन्हीं अदाओं पर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा भी मर मिटे थे. 

डायरेक्टर से कर बैठी थीं इश्क

जी हां, वैसे तो उर्मिला मातोंडकर और राम गोपाल वर्मा की लव-स्टोरी से तो आप सब वाकिफ होंगे. अगर नहीं जानते तो आइए आपको दोनों की प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं, जिसमें डूबकर एक्ट्रेस ने अपना करियर तबाह कर लिया. कहा जाता है कि राम गोपाल वर्मा, एक्ट्रेस के प्यार में राम इस कदर दीवाने थे की उन्होंने एक्ट्रेस को एक-दो फिल्मों में नहीं पूरी तरह फिल्मों में कास्ट करने का फैसला ले लिया था. 

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई आंखें चार

फिल्म 'रंगीला' की शूटिंग के दौरान राम गोपाल वर्मा और उर्मिला के बीच अफेयर  शुरू हुआ था.  इस फिल्म ने उर्मिला की किस्मत बदल दी थी. इस फिल्म में वो लीड रोल में थीं. फिल्म ने उर्मिला के करियर को ऊंचाई पर पहुंचा दिया था. इस फिल्म के बाद राम गोपाल वर्मा की हर फिल्म में उर्मिला को कास्ट किया जाने लगा. दोनों ने 'सत्या', 'मस्त', 'दौड़', 'कौन', 'जंगल' और 'भूत' जैसी कई फिल्मों में साथ में काम किया. 

बॉयफ्रेंड की पत्नी ने जड़ दिया था चांटा

लोकिन आपको बता दें कि जब राम गोपाल के बारे में इनकी पत्‍नी को भनक लगी तो फिर जो हुआ, उसके बारे में जानकर तो आप सब चौंक जाएंगे. कहा जाता है कि राम के अफेयर के बारे में जब उनकी पत्नी को भनक लगी तो एक दिन अचानक वह उनके ऑफिस आ धमकी. वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि राम ने अपने ऑफिस में एक खास कमरा बनवाया है, जो पूरा उर्मिला मातोंडकर की तस्वीरों से सजा हुआ है. इस कमरे को देखकर राम की पत्नी का पारा और हाई हो गया. उन्हें जब मौका मिला वो शूटिंग पर पहुंच गईं. वहां राम गोपाल वर्मा के साथ उर्मिला मातोंडकर को देखने के बाद उन्होंने वहीं सेट पर सरेआम सबके सामने उर्मिला मातोंडकर को जोरदार चांटा जड़ दिया. इस चांटे की गूंज पूरे बॉलीवुड में गूंजी, जिसकी वजह से उर्मिला मातोंडकर का करियर भी दांव पर लग गया.

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा हुईं मालामाल, रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर एक झटके में 8.50 करोड़ रुपए का प्रॉफिट किया हासिल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें bollywood latest news happy birthday urmila matondkar #UrmilaMantodkar Ram Gopal Verma Urmila Matondkar Actress Urmila Matondar Bollywood actress urmila matondkar
      
Advertisment