सोनाक्षी सिन्हा हुईं मालामाल, रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर एक झटके में 8.50 करोड़ रुपए का प्रॉफिट किया हासिल

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपना अंधेरी वाला अपार्टमेंट बेच दिया है. इस मकान की डील करोड़ों रुपये में हुई है. एक्ट्रेस को इस सौदे में 8.50 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हासिल हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (sdc sd73)

सोनाक्षी सिन्हा हुईं मालामाल

Sonakshi Sinha: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं. इस वक्त एक्ट्रेस अपने अंधेरी वाले अपार्टमेंट को बेचने को लेकर चर्चा में है. सोनाक्षी सिन्हा ने मार्च 2020 में यह प्रॉपर्टी 14.0 करोड़ रुपये में खरीदी थी. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपनी इस प्रॉपर्टी को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा लिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि रियल एस्टेट से आप कैसे प्रॉफिट कमा सकते हैं. 

Advertisment

इतने में खरीदी थी प्रॉपर्टी

सोनाक्षी सिन्हा ने 81-ऑरिएट स्थित संपत्ति को बेचा है जो कि एमजे शाह ग्रुप का एक प्रोजेक्ट है. ये यह प्रॉपर्टी 4.48 एकड़ में फैली हुई है. इसमें 4बीएचके अपार्टमेंट हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 391.2 वर्ग मीटर (लगभग 4,211 वर्ग फुट) और निर्मित क्षेत्रफल 430.32 वर्ग मीटर (लगभग 4,632 वर्ग फुट) है. मार्च 2020 में सोनाक्षी ने जब यहां प्रॉपर्टी खरीदी तो उन्हें 14.0 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे. लेकिन अब 14 करोड़ की इस प्रॉपर्टी को सोनाक्षी ने 22.50 करोड़ रुपये में बेचा गया. मतलब उन्हें 61% यानी कि  8.50 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. 

सोनाक्षी की तरह आप भी हो सकते हैं मालामाल 

रियल एस्टेट से सोनाक्षी एक दिन में ही मालामाल हो गई हैं. आप भी सोनाक्षी की तरह रियल एस्टेट में इनवेस्ट करके रातों-रात अमीर बन सकते हैं. सोनाक्षी ही नहीं बल्कि हाल के दिनों में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर  ने रियल एस्टेट में काफी निवेश किया है. साथ ही उन्हें बेचकर इससे काफी मोटा प्रॉफिट भी कमाया है. आजकल सेलेब्स शेयर बाजार से ज्यादा रियल एस्टेट में खर्च करते दिख रहे हैं. देखा जाए तो शेयर बाजार से ज्यादा प्रॉफिट भी रियल एस्टेट में ही मिलता है. इसमें शेयर बाजार की तरह उतार चढ़ाव और रिस्क काफी कम है. जिसकी वजह से बॉलीवुड के कलाकार रियल एस्टेट की ओर मूव ज्यादा कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- कपूर खानदान के ये बेटे-बहू शादी के तीन साल बाद हो गए थे अलग, पति ने छोड़ा साथ तो बेचने लगीं अचार

Celebrity Property Deals Real Estate in Mumbai Property Market Surge High Net-Worth Individuals Investment Benefits Real Estate Boom Tax Harvesting Luxury Apartment Sale Entertainment News in Hindi Sonakshi Sinha मनोरंजन की खबरें latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment