Kapoor Family: कपूर खानदान बॉलीवुड का सबसे बड़ा राॅयल खानदान है, जिसकी कई पीढ़ियां भारतीय सिनेमा का अहम हिस्सा रही हैं. कपूर खानदान के सबसे पहले एक्टर पृथ्वीराज कपूर थे. इसके बाद राज कपूर से लेकर ऋषि कपूर और रणबीर कपूर तक ने फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से खानदान की ये पहचान बनाई रखी. वहीं इस खानदान की बेटियों से लेकर कई बहुओं तक ने भी फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बेटियों में आप करिश्मा, करीना का उदाहरण ले सकते हैं, तो वहीं बहुओं में नीतू कपूर, बबीता कपूर का नाम शामिल है. हालांकि इन्होंने शादी के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खानदान की एक बहू आर्किटेक्ट रह चुकी हैं? हालांकि अब वह अपना गुजारा करने के लिए अचार बेच रही हैं.
कौन हैं आरती सभरवाल?
हम बात कर रहे हैं राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) की एक्स पत्नी आरती सभरवाल की. राजीव ने अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर साल 2001 में आरती सभरवाल से शादी की थी.आरती आर्किटेक्ट और फैशन डिजाइनर थीं. हालांकि, यह शादी चली नहीं और 2003 में टूट गई. इसके बाद राजीव ने कभी शादी नहीं की. वह अब इस दुनिया में नहीं हैं, पर उनकी एक्स वाइफ आज भी जीवित हैं और दिल्ली में रहती हैं और वो लाइमलाइट से कोसों दूर हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/03/ngDiBVWmFaDEGIgDoyra.jpg)
अचार बेचकर करती हैं गुजारा
खबरों की मानें तो कहा जाता है कि राजीव से तलाक के बाद आरती कनाडा शिफ्ट हो गई थीं, जहां एक लॉ फर्म में वो काम कर रही थीं. लेकिन उन्हें इस नौकरी में सफलता हासिल नहीं हुई. इसके बाद आरती दिल्ली लौट आईं और साल 2004 में उन्होंने अपना फैशन लेबल zachary लॉन्च किया, लेकिन वो भी फ्लॉप हो गया. इसके बाद आरती ने पिकल पोकल नाम से अचार का बिजनेस खोल लिया और लकली वो इस बिजनेस में कामयाब रहीं. अब आरती अपना गुजारा अपने इसी बिजनेस से चलाती हैं. उनका ये बिजनेस बहुत अच्छा चल पड़ा, जिसका वो अक्सर सोशल मीडिया पर एड करती रहती हैं. बता दें कि राजीव कपूर से तलाक के बाद आरती ने भी दूसरी शादी नहीं की है. वह अकेले ही अपनी जिंदगी गुजार रही हैं.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन इंग्लैंड का मजाक उड़ाने के चक्कर में कर बैठे ये गलती, T20 Final के मुकाबले से जुड़ा है मामला