अमिताभ बच्चन इंग्लैंड का मजाक उड़ाने के चक्कर में कर बैठे ये गलती, T20 Final के मुकाबले से जुड़ा है मामला

Amitabh bachchan troll: बीते दिनों टी20 के पांचवे मुकाबले में भारत ने 150 रन से इंग्लैंड को हरा दिया. वहीं भारत की इस शानदार जीत पर बिग बी ने X पर खुशी जाहिर की है, लेकिन वो इस दौरान एक बड़ी गलती कर बैठे, जिसके बाद अब लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projेम नेाect (69)

अमिताभ से हुई ये गलती

Amitabh bachchan troll: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5वें टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. अभिषेक ने सिर्फ 54 गेंदों पर 13 छक्के और 7 चौकों की मदद से 135 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. वहीं, मैच की बात करें, तो अभिषेक की इस पारी की बदौलत भारत ने 248 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. मगर, इसे चेज करने उतरी इंग्लिश टीम 97 रन पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने 150 रन से मैच जीत लिया. भारत की इस शानदार जीत की हर तरफ चर्चा हो रही है. देशभर में इस जीत की खुशियां मनाई जा रही है.

Advertisment

भारत की जीत पर खुश हुए बिग बी

वहीं अमिताभ बच्चन ने भी अपने x के जरिए भारत की जीत को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. वैसे तो अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ इस मुकाबले का लुत्फ उठाने वानखेडे़ स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई थी. वहीं टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने X के जरिए अपनी खुशी जाहिर की, लेकिन इस दौरान वह एक गलती कर बैठे, जिसके बाद लोग अब उनका जमकर मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.

अमिताभ से हुई ये गलती

दरअसल,भारत के मैच जीतने के बाद बिग बी ने अपने X पर पोस्ट शेयर करते हुए  टी20 की जगह ओडीआई का जिक्र किया. उन्होंने लिखा-  'क्रिकेट... इंडिया वर्सेज इंग्लैंड... धो डाला, नहीं नहीं... पछाड़ दिया धोबी तलाओ में. सिखा दिया गोरों को कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है. वनडे में 150 रन से मारा.' इसके साथ उन्होंने अभिषेक बच्चन की फोटो शेयर की है, जिसमें वह टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में बिग बी के  टी20 की जगह ओडीआई का जिक्र करने पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें  याद दिला रहे हैं कि ये वनडे नहीं टी20 था. वनडे सीरीज छह फरवरी से शुरू होने वाली है. हालांकि कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन के जोश की तारीफ भी की. 

ये भी पढ़ें- जेल में अमिताभ-जया बच्चन की ये बहू गुजार चुकी हैं 2 साल, दिखने में हैं बेहद सिजलिंग, कहलाती हैं ओटीटी की क्वीन

Sports News Bollywood News in Hindi India win Entertainment News in Hindi Viral Post Amitabh Bachchan मनोरंजन की खबरें Amitabh Bachchan Troll amitabh bachchan trolled latest entertainment news T20 Match 2025 India vs England Cricket हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment