/newsnation/media/media_files/2025/02/03/Li8TSBPcdBUl0j69kSmP.jpg)
अमिताभ से हुई ये गलती
Amitabh bachchan troll: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5वें टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. अभिषेक ने सिर्फ 54 गेंदों पर 13 छक्के और 7 चौकों की मदद से 135 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. वहीं, मैच की बात करें, तो अभिषेक की इस पारी की बदौलत भारत ने 248 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. मगर, इसे चेज करने उतरी इंग्लिश टीम 97 रन पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने 150 रन से मैच जीत लिया. भारत की इस शानदार जीत की हर तरफ चर्चा हो रही है. देशभर में इस जीत की खुशियां मनाई जा रही है.
भारत की जीत पर खुश हुए बिग बी
वहीं अमिताभ बच्चन ने भी अपने x के जरिए भारत की जीत को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. वैसे तो अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ इस मुकाबले का लुत्फ उठाने वानखेडे़ स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई थी. वहीं टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने X के जरिए अपनी खुशी जाहिर की, लेकिन इस दौरान वह एक गलती कर बैठे, जिसके बाद लोग अब उनका जमकर मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.
T 5276 - CRICKET .. INDIA v eng ... धो डाला , नहीं नहीं 🤣 पछाड़ दिया, धोबी तलाओ में
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 2, 2025
सीखा दिया गोरे को, की cricket कैसे खेला जाता है
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ODI mein 150 run se maara pic.twitter.com/vcjrO93bxi
अमिताभ से हुई ये गलती
दरअसल,भारत के मैच जीतने के बाद बिग बी ने अपने X पर पोस्ट शेयर करते हुए टी20 की जगह ओडीआई का जिक्र किया. उन्होंने लिखा- 'क्रिकेट... इंडिया वर्सेज इंग्लैंड... धो डाला, नहीं नहीं... पछाड़ दिया धोबी तलाओ में. सिखा दिया गोरों को कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है. वनडे में 150 रन से मारा.' इसके साथ उन्होंने अभिषेक बच्चन की फोटो शेयर की है, जिसमें वह टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में बिग बी के टी20 की जगह ओडीआई का जिक्र करने पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें याद दिला रहे हैं कि ये वनडे नहीं टी20 था. वनडे सीरीज छह फरवरी से शुरू होने वाली है. हालांकि कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन के जोश की तारीफ भी की.
ये भी पढ़ें- जेल में अमिताभ-जया बच्चन की ये बहू गुजार चुकी हैं 2 साल, दिखने में हैं बेहद सिजलिंग, कहलाती हैं ओटीटी की क्वीन