Cannes में नहीं गईं, तो Uorfi Javed ने मुंबई में ही दिखाय अपना जलवा, वायरल हुआ वीडियो

Urfi Javed New Video Viral: उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. जहां उर्फी ने एक बार फिर से अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update

Urfi Javed New Video Viral: उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. जहां उर्फी ने एक बार फिर से अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया है.

Urfi Javed New Video Viral: अपने अतरंगी स्टाइल के लिए मशहूर उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. जी हां, वो नए-नए अंदाज में लोगों के बीच आती रहती हैं. वहीं अब हाल ही में उन्हें कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 से भी पहचान मिलने वाली थी, लेकिन अफसोस इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने से पहले ही उनका यह सपना टूट गया. जिसकी वजह से उर्फी काफी दुखी भी हुई. लेकिन उर्फी जावेद ने हार नहीं मानी भले ही उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका ना मिला हो, लेकिन उन्होंने मुंबई को ही रेड कारपेट में बदल दिया. 

Advertisment

वायरल हुआ उर्फी जावेद का नया लुक

जी हां, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. जहां उर्फी ने एक बार फिर से अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया है. इस बार वो गुलाब बनकर लोगों के बीच आई और ऐसी छाई कि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद भी आ रहा है. तो चलिए बिना देर किए हम भी आपको दिखाते हैं उर्फी जावेद का ये नया लुक.

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या-आराध्या संग 'कजरा रे' गाने पर झूमते दिखे अभिषेक, मगर वीडियो में राहुल वैद्य को देख गुस्से में आए यूजर्स

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Urfi Javed New Video Viral Urfi Javed bold outfits urfi javed bold look Urfi Javed Bold Dresses urfi javed bold latest urfi javed news urfi javed Urfi Javed videos Urfi Javed Video
Advertisment