ऐश्वर्या-आराध्या संग 'कजरा रे' गाने पर झूमते दिखे अभिषेक, मगर वीडियो में राहुल वैद्य को देख गुस्से में आए यूजर्स

Abhishek Aishwarya and Aaradhya Bachchan Dance Video Viral: एक बार फिर राहुल वैद्य ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. जी हां, उन्होंने हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ एक वीडियो शेयर किया. जिसको लेकर वो फिर से ट्रोल किए जा रहे हैं.

Abhishek Aishwarya and Aaradhya Bachchan Dance Video Viral: एक बार फिर राहुल वैद्य ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. जी हां, उन्होंने हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ एक वीडियो शेयर किया. जिसको लेकर वो फिर से ट्रोल किए जा रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Abhishek bachchan dancing to Kajra Re with Aishwarya Aaradhya but users got angry after seeing Rahul Vaidya in video

Abhishek Aishwarya and Aaradhya Bachchan Dance Video Viral

Abhishek Aishwarya and Aaradhya Bachchan Dance Video Viral: राहुल वैद्य कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. विराट कोहली के ऊपर किए उनके कमैंट्स को लेकर लोग उन्हें अब तक खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसी बीच अब राहुल वैद्य एक और वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, राहुल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई. इस वीडियो में राहुल गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गौर करने वाली बात ये है कि सिंगर के गाने पर बॉलीवुड का पावरफुल कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला है क्या?

Advertisment

ऐश्वर्या-अभिषेक संग नजर आए राहुल वैद्य

आपको बता दें कि ये वीडियो राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वीडियो में राहुल गाने गए रहे हैं, साथ ही ढोल भी बज रहा है और उनके पास ऐश्वर्या-अभिषेक अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये वीडियो काफी पुराना है, जो अब राहुल ने फैंस के साथ शेयर किया है.

 

राहुल हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल

ऐसे में विराट कोहली के साथ विवाद के बीच ये वीडियो शेयर करना राहुल को काफी भारी पड़ गया है. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सिंगर की बुरी तरह लताड़ लगाई है. इसके साथ ही कुछ लोग अभिषेक-ऐश्वर्या पर भी गुस्सा निकालते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'अभिषेक का बजट इतना कम था क्या जो राहुल वैद्य को गाने के लिए बुलाया?' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस नमूने को क्यों बुलाया था? एक ने तो ये तक कह डाला, 'असली जोकर तो यही है.'

ये भी पढ़ें: 'कुछ तो शर्म करो', सुनील शेट्टी ने C-Section को बताया आरामदायक, तो एक्टर पर बुरी तरह भड़के यूजर्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Abhishek Bachchan Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai aishwarya Abhishek Bachchan Aishvarya Rai Aaradhya Bachchan Viral video Abhishek Aishwarya and Aaradhya Bachchan Dance Video Viral Abhishek Aishwarya Dance Video Rahul Vaidya Troll
      
Advertisment