'कुछ तो शर्म करो', सुनील शेट्टी ने C-Section को बताया आरामदायक, तो एक्टर पर बुरी तरह भड़के यूजर्स

Suniel Shetty On C-Section Delivery: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच एक्टर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं.

Suniel Shetty On C-Section Delivery: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच एक्टर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Suniel Shetty called c section delivery comfortable then users got very angry with actor

Suniel Shetty On C-Section Delivery

Suniel Shetty On C-Section Delivery: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' को सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जो अब 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच एक्टर सोशल मीडिया पर किसी और वजह से अचानक चर्चा में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जो लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया और वो एक्टर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

सुनील शेट्टी ने की अथिया शेट्टी की तारीफ

अब ये बात तो हर कोई जनता है कि हाल ही में अथिया और केएल राहुल ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका उन्होंने इवाराह रखा. वहीं बीते दिन शनिवार को इवाराह एक महीने की हो गई है. इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी की तारीफ की है कि अथिया ने सी-सेक्शन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं चुना. जिसके बाद एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. 

यूजर्स ने सुनील शेट्टी को सुनाई खरी-खोटी

सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में कहा, 'जहां हर कोई सिजेरियन डिलीवरी से ही आराम चाहता है, उसने (अथिया) ऐसा ना करके नॉर्मल डिलीवरी करवाई. मुझे याद है कि अस्पताल में हर नर्स और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने कहा था कि यह अविश्वसनीय है कि उसने पूरे प्रॉसेस कैसे पूरा किया.' वहीं इसके बाद कई महिलाओं ने रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर उन्हें डिलीवरी के बारे में खरी-खोटी सुनाई. 

एक यूजर ने लिखा- 'पुरुष महिलाओं के शरीर के बारे में अपनी राय देना कब बंद करेंगे? सी-सेक्शन, एपिड्यूरल आदि चुनने के लिए महिलाओं को कब आंकना बंद करेगा?' दूसरे ने लिखा-'यूटेरस नहीं तो ओपिनियन नहीं.' एक और यूजर ने लिखा - 'केवल एक आदमी ही यह सोचने की हिम्मत कर सकता है कि सी-सेक्शन आरामदायक है.' एक ने लिखा- 'शर्म आती है उन लोगों पर, जो अभी भी ऐसा सोचते हैं.'

ये भी पढ़ें: टीवी की इस हसीना को 17 साल में हुआ था पहली बार प्यार, Kushal Tandon से पहले इन स्टार्स संग जुड़ चूका है नाम

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi athiya shetty father Athiya Shetty and KL Rahul baby girl Athiya Shetty Suniel Shetty-Athiya Shetty Suniel Shetty On Troll suniel shetty news Suniel Shetty daughter Suniel Shetty Suniel Shetty On C-Section Delivery
Advertisment