टीवी की इस हसीना को 17 साल में हुआ था पहली बार प्यार, Kushal Tandon से पहले इन स्टार्स संग जुड़ चूका है नाम

Birthday Special: इस खबर में चलिए आपको बताते हैं उस टीवी एक्ट्रेस के बारे में, जो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. उनका नाम कई स्टार्स संग जुड़ चुका है.

Birthday Special: इस खबर में चलिए आपको बताते हैं उस टीवी एक्ट्रेस के बारे में, जो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. उनका नाम कई स्टार्स संग जुड़ चुका है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shivangi joshi birthday special Shivangi fell in love for first time at 17 her name was linked with these stars before Kushal Tandon

Birthday Special

Birthday Special: हम जिस टीवी एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि शिवांगी जोशी हैं. शिवांगी जोशी ने छोटी सी उम्र में टीवी की दुनिया पर अपना दबदबा बना लिया है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. वहीं शिवांगी जोशी रविवार 18 मई को अपना 27वां बर्थडे मना रही हैं. तो ऐसे में उनके इस खास दिन पर चलिए आपको उनकी लाइफ के बारे में कुछ बाते बताते हैं, जो शायद ही आपको मालूम होंगी.

Advertisment

इन एक्टर्स के साथ जुड़ चुका हैं शिवांगी जोशी का नाम

अगर बात करें शिवांगी की जोशी की लव लाइफ के बारे में तो एक्ट्रेस इस समय कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं. जी हां, दोनों अक्सर एक साथ स्पोर्ट किए और उनका प्यार भी कई बार सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. लेकिन कुशाल से पहले एक्ट्रेस का नाम ये रिश्ता क्या कहलाता के को-स्टार मोहसिन खान के साथ जुड़ चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर उनका ब्रेकअप हो गया. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे और उन्हके खूब प्यार देते थे. इसके अलावा उनका नाम बालिका वधू 2 के एक्टर रणदीप राय से भी जुड़ चुका है. हालांकि, डेटिंग की खबरों को उन्होंने अफवाह बताया था.

16 या 17 साल की उम्र में हुआ था शिवांगी जोशी को प्यार

वहीं शिवांगी जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 16 या 17 साल में पहली बार प्यार हुआ था. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो उसके साथ कभी डेट पर नहीं गई और ना बाहर मिली. एक बार एक्ट्रेस ने ट्यूशन बंक किया और उससे मिलने का प्लान बनाया. हालांकि, ये बात शिवांगी की मां को पता चल गई और उन्हें बहुत मार पड़ी थी. 

ये भी पढ़ें: समांथा के गले लगकर रोने वाला ये शख्स कौन? हसीना ने ऐसे कराया चुप, Video देख लोग बरसा रहे प्यार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Shivangi Joshi latest entertainment news Kushal Tandon love Shivangi Joshi Kushal Tandon dating Shivangi Joshi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Shivangi Joshi dating shivangi joshi news shivangi joshi birthday shivangi joshi new show shivangi joshi age shivangi joshi serial
      
Advertisment