Urfi Javed ने शेयर की हाथ जलने की पोस्ट, दिखाया अब कैसा है उनका हाल

Urfi Javed Injury: उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो पोस्ट की है. इस तस्वीर में उर्फी ने रिवील किया है कि वो जल गई हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला.

Urfi Javed Injury: उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो पोस्ट की है. इस तस्वीर में उर्फी ने रिवील किया है कि वो जल गई हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला.

author-image
Uma Sharma
New Update
fghfcgh

Urfi Javed Injury: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आए दिन इंटरनेट पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. चाहें उनकी लाइफ में जो भी चल रहा हो, वो सब कुछ अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. अब ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है. उर्फी ने ये रिवील किया है कि एक्ट्रेस जल गई हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला...

Advertisment

जल गईं उर्फी जावेद

आपको बता दें कि उर्फी ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस को ये बताया है कि वो कितना जल गई हैं? दरअसल, उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना अपडेट दिया है, जिसे देखने के बाद हर हैरान रह गया है. बता दें, पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपना हाथ दिखाया है, जिसमें  उनके एक हाथ की उंगलियां बुरी तरह से लाल नजर आ रही हैं. उनके हाथ पर जलने के निशान साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. आखिर  ये हादसा एक्ट्रेस के साथ कैसे हुआ? उर्फी की ये हालत कैसे हुई? ये भी उन्होंने बताया है. आइए खबर में आगे पढ़ते हैं.  

ry

आखिर कैसे जल गया उर्फी जावेद का हाथ? 

उर्फी जावेद ने अपने हाथ की तस्वीर को शेयर करते हुए ये बताया है कि उनके साथ ये क्या हुआ? वहीं बता दें कि उन्होंने अपनी इस हालत का जिम्मेदफर गर्म पानी को बताया है. उर्फी जावेद का कहना है कि उनके हाथ पर एक दम उबलता गर्म- गर्म पानी गिर गया और इसकी वजह से उनकी ये हालत हो गई. एक्ट्रेस का हाथ देखकर उनके दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब ये तस्वीर देखने के बाद फैंस को भी उर्फी जावेद की चिंता सता रही है. पानी से हाथ जलाकर उर्फी ने अपने चाहने वालों को टेंशन में डाल दिया है.

बता दें, इस समय उर्फी हिमचाल प्रदेश में हैं. एक्ट्रेस ने जीभी के एक कॉटेज से अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सिड्डू खाते हुए नजर आ रही हैं. इसका मतलब है कि उर्फी पानी से जली हैं, लेकिन ये मामला ज्यादा गंभीर नहीं है.   

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: भगवान शिव के किरदार में खूब छाए थे ये एक्टर्स, कमाया था लोगों का भरपूर प्यार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi urfi javed uorfi javed Uorfi instagram uorfi
Advertisment