Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर हर शिव भक्त भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन है. इस दिन भक्त मंदिर जाकर महादेव की पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे उन एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने महादेव का किरदार निभाकर लोगों का खूब प्यार पाया है. तो चलिए फिर देर किस बात की जानते हैं उन एक्टर्स का नाम...
अरुण गोविल
टीवी का मशहूर धारावाहिक शो 'रामायण' में प्रभु श्री राम की भूमिका निभाकर हर किसी का दिल जितने वाले अरुण गोविल को अब भी लोग बेहद पसंद करते हैं. उन्होंने फिल्म 'शिव महिमा' में भगवान शिव का करदार निभाया था, जो लोगों को बेहद पसंद आई थी. बता दें कि शांतिलाल सोनी के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिव महिमा' साल 1992 में आई थी.
दारा सिंह
सबके दिलों पर राज करने वाले एक्टर दारा सिंह ने 'रामायण' में हनुमान का किरदार निभाया था. इसके बाद दारा सिंह छा गए थे. वहीं एक्टर शिव का रोल भी निभा चुके हैं. साल 1974 में आई फिल्म 'हर-हर महादेव' में दारा सिंह बे भगवान शिव का रोल निभाया था. बता दें इस फिल्म का निर्देशन चंद्रकांत ने किया था. इस फिल्म में उनके साथ जयश्री गडकर माता पार्वती के रोल में नजर आईं थी.
मोहित रैना
टीवी पर आने वाला शो 'देवों के देव-महादेव' को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं इसमें भगवान शिव का किरदार निभा रहे मोहित रैना को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. आपको बता दें कि इस शो की काफी लोकप्रियता मिली थी. बता दें, इस टीवी शो में सोनारिका भदौरिया ने पार्वती माता का किरदार निभाया था और मौनी रॉय ने देवी सती का किरदार निभाया था.
समर जय सिंह
इसके अलावा, दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला शो 'ओम नम: शिवाय' में भगवान शिव का किरदार एक्टर समर जय सिंह ने निभाया था, जो मौजूदा समय में भी सबसे लोकप्रिय माना जाता है. इस धारावाहिक में समर जय सिंह को भगवान शिव के रोल में दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh Viral Girl मोनालिसा पर फिल्म बना रहे डायरेक्टर और यूट्यूबर के बीच विवाद, मानहानि का केस दर्ज