/newsnation/media/media_files/2025/02/26/TXbyAvQSVBvzqhDxLliO.jpg)
Photograph: (Social Media)
Mahakumbh Viral Girl: महाकुंभ 2025 में वायरल हुई 16 वर्षीय लड़की, जो गंगा किनारे माला बेच रही थी, अब एक कानूनी विवाद का कारण बन गई है. इस लड़की की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की घोषणा करने वाले फिल्ममेकर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने एक यूट्यूबर के खिलाफ मानहानि (Defamation) का केस दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला?
फिल्ममेकर सनोज मिश्रा ने हाल ही में महाकुंभ गर्ल मोनालिसा के जीवन और संघर्ष को बयां करती फिल्म बनाने की घोषणा की थी. लेकिन अब उन्होंने एक यूट्यूबर पर यह आरोप लगाया है कि वह उनके खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रहा है और उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस यूट्यूबर ने फिल्म और फिल्ममेकर को लेकर कुछ विवादित बातें कहीं, जिससे मामला बढ़ गया और डायरेक्टर को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी.
विवाद की मुख्य वजहें:
यूट्यूबर ने फिल्म और सनोज मिश्रा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए.
फिल्ममेकर का दावा है कि यह उनके करियर और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश है.
सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी हुई है.
फिल्म 'महाकुंभ गर्ल' का क्या है प्लॉट?
यह फिल्म उस 16 वर्षीय लड़की की कहानी पर आधारित है, जो महाकुंभ में गंगा किनारे माला बेच रही थी और अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. उसकी संघर्ष की कहानी ने कई लोगों का ध्यान खींचा था, जिसके बाद सनोज मिश्रा ने इस पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी.
क्या होगा आगे?
फिलहाल, पुलिस में दर्ज शिकायत की जांच की जा रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला क्या मोड़ लेता है और क्या फिल्म पर इस विवाद का कोई असर पड़ेगा.
आपको बता दें 'महाकुंभ गर्ल' की कहानी को लेकर बनी फिल्म अभी शुरू भी नहीं हुई थी कि विवादों में आ गई. फिल्ममेकर और यूट्यूबर के बीच चल रहा यह मामला अब कानूनी दायरे में पहुंच चुका है, और इसका नतीजा आने वाले दिनों में साफ होगा.
यह भी पढ़ें: Sapna Awasthi on Shah Rukh Khan: छैंया छैंया' सिंगर सपना अवस्थी बोलीं - शाहरुख खान मेरे लिए लकी साबित हुए