/newsnation/media/media_files/2025/07/04/urfi-javed-is-getting-dirty-abuses-for-winning-the-traitors-show-actress-share-post-in-instagram-2025-07-04-13-19-05.jpg)
Urfi Javed Getting Abusing
Urfi Javed Getting Abusing: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ जीत लिया है. जी हां, इस शो में देशभर से आए 20 सेलिब्रिटीज के बीच कड़ी टक्कर के बाद उर्फी और निकिता लूथर ने मिलकर शो का खिताब अपने नाम किया. ऐसे में जहां, एक ओर उर्फी के फैंस उनकी इस जीत का जश्न मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें सोशल मीडिया पर नफरत और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की धमकी भरी चैट्स
उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिनमें उन्हें भेजी गई अपशब्दों और धमकियों से भरी चैट्स दिखाई गई हैं. पोस्ट के साथ उर्फी ने एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि ये ट्रोलिंग उनके कपड़ों को लेकर नहीं, बल्कि उनकी जीत को लेकर हो रही है.उर्फी ने लिखा, 'जब आपको कोई लड़की पसंद नहीं आती, तो सिर्फ़ एक ही शब्द रह जाता है 'R' शब्द. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, लेकिन इस बार ये इसलिए हो रहा है क्योंकि मैंने शो जीत लिया है. लोग अपनी पसंद का प्लेयर नहीं जीतता तो गालियां और धमकियां देने लगते हैं.'
'हेट ने मुझे पहले भी नहीं रोका, अब भी नहीं रोकेगा'
उर्फी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'अगर हर्ष को एलिमिनेट नहीं करती तो मुझे प्यार में अंधी कहा जाता, और जब कर दिया तो धोखेबाज. अगर पूरव को जीतने देती तो बेवकूफ, नहीं जीतने दिया तो फिर से धोखेबाज. लोगों को सिर्फ नफरत फैलाना आता है. लेकिन नफरत ने मुझे पहले भी नहीं रोका, और अब भी नहीं रोकेगी.'
उर्फी के सपोर्ट में आए ये सेलेब्स
वहीं उर्फी की इस पोस्ट के बाद कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में सामने आए हैं. पूरव झा ने लिखा, 'ये क्या है?? तू एन्जॉय कर डार्लिंग. तू विनर है, मत ध्यान दे.' अर्जित तनेजा ने कहा, 'नफरत आपको कभी नहीं रोकनी चाहिए! तू बिल्कुल सही है. वहीं अर्जुन बिजलानी ने लिखा, 'दुखद आप बिल्कुल सही हैं. आगे बढ़ती रहें.' इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स भी उर्फी को सपोर्ट करते हुए उनके साहस की सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं जान्हवी और खूशी के होने वाले जीजा जी रोहन ठक्कर? जिनसे बहन अंशुला कपूर करेंगी शादी