उपासना सिंह ने खोली इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई की पोल, बोलीं- ग्लैमर के पीछे छिपा है अंधेरा

Upasana Singh on Film Industry: एक्ट्रेस उपासना सिंह ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की उस सच्चाई को उजागर किया है, जो अक्सर कैमरे की चमक में छिपी रह जाती है.

Upasana Singh on Film Industry: एक्ट्रेस उपासना सिंह ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की उस सच्चाई को उजागर किया है, जो अक्सर कैमरे की चमक में छिपी रह जाती है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Upasana Singh (1)

Upasana Singh

Upasana Singh on Film Industry: ‘द कपिल शर्मा शो’ में पिंकी बुआ के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की उस सच्चाई को उजागर किया है, जो अक्सर कैमरे की चमक में छिपी रह जाती है. उन्होंने बताया कि बाहर से बेहद ग्लैमरस दिखने वाली ये इंडस्ट्री अंदर से संघर्ष, गरीबी और अनिश्चितता (uncertainty) से भरी हुई है.

Advertisment

'हकीकत बिल्कुल अलग है'

आईएएनएस से खास बातचीत में उपासना सिंह ने कहा कि आम लोगों को लगता है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करना आसान है और कलाकार ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. उन्होंने बताया कि जब वो सिनेमा, टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी बनीं, तब उन्हें कलाकारों की वास्तविक स्थिति का अंदाजा हुआ.

उपासना ने किया खुलासा

उपासना ने खुलासा किया कि कई कलाकार ऐसे हैं जो साल भर में मुश्किल से 1,200 रुपये कमा पाते हैं. कुछ को पूरे साल में केवल चार-पांच दिन ही काम मिल पाता है. इतना ही नहीं, 5,000 रुपये की दिहाड़ी में से कोऑर्डिनेटर द्वारा 25 प्रतिशत कमीशन काट लिया जाता है, और भुगतान भी 90 से 120 दिन बाद मिलता है. मुंबई जैसे महंगे शहर में किराया, बच्चों की स्कूल फीस और घरेलू खर्च उठाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि टीडीएस और कमीशन कटने के बाद कलाकारों के हाथ में बहुत कम पैसा बचता है. कई बार हालात इतने खराब होते हैं कि उनके पास इलाज तक के पैसे नहीं होते. डॉक्टर के पास जाना और अपनी सेहत का ध्यान रखना उनके लिए एक लग्जरी बन जाता है. वो केवल इंडस्ट्री में बने रहने के लिए लगातार संघर्ष करते रहते हैं.

'दूसरे कलाकारों की हालत देखी, तो दिल टूट गया'

इस विषय पर बात करते हुए उपासना सिंह भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, “भगवान की कृपा से मुझे अच्छा काम मिला, लीड रोल मिले और दर्शकों का प्यार मिला. लेकिन जब मैंने दूसरे कलाकारों की हालत देखी, तो दिल टूट गया. अब हम एसोसिएशन के जरिए उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: दुबई में बैन हैं एल्विश यादव, बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने किया दावा, बोलीं- 'पंगा मत लेना, लाइफ बर्बाद हो जाएगी'

Upasana Singh
Advertisment