दुबई में बैन हैं एल्विश यादव, बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने किया दावा, बोलीं- 'पंगा मत लेना, लाइफ बर्बाद हो जाएगी'

Elvish Yadav Entry Banned in Dubai: The 50 की कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे ने एक इंटरव्यू में एल्विश के फैंस को “टॉक्सिक” बताया और दावा किया कि एल्विश यादव पर दुबई में बैन लगा हुआ है.

Elvish Yadav Entry Banned in Dubai: The 50 की कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे ने एक इंटरव्यू में एल्विश के फैंस को “टॉक्सिक” बताया और दावा किया कि एल्विश यादव पर दुबई में बैन लगा हुआ है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Elvish Yadav bebika dhurve

Elvish Yadav bebika dhurve

Elvish Yadav Entry Banned in Dubai: रियलिटी शो The 50 का आगाज 1 फरवरी से होने जा रहा है. ये शो रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होगा. वहीं शो की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और सभी 50 कंटेस्टेंट्स मुंबई के मलाड-मालवानी स्थित एक आलीशान महल में पहुंच चुके हैं. ऐसे में शो के प्रीमियर से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आ गया है. जी हां, The 50 की कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे ने एक इंटरव्यू में यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने एल्विश के फैंस को “टॉक्सिक” बताया और दावा किया कि एल्विश यादव पर दुबई में बैन लगा हुआ है. 

Advertisment

“इनके फैंस टॉक्सिक हैं"

दरअसल, The 50 में एल्विश यादव के करीबी दोस्त और बिग बॉस OTT 3 के कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया भी शामिल थे. जब ‘टेली टॉक’ से बातचीत में बेबिका से लवकेश और उनकी फैन फॉलोइंग को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “इनके फैंस भी टॉक्सिक हैं और ये खुद भी. मैं हमेशा टॉक्सिसिटी से दूर रहती हूं. मेरा सर्कल कभी टॉक्सिक नहीं होता. जिन लोगों के साथ मैं बैठती हूं, वो शो के अंदर और बाहर दोनों जगह सम्मानित और प्रोफेशनल होते हैं.”

एल्विश दुबई में हैं बैन

बेबिका धुर्वे ने आगे दावा किया कि एल्विश यादव दुबई में बैन हैं। उन्होंने कहा कि अगर एल्विश या उनके दोस्तों की ओर से उन्हें किसी तरह की परेशानी हुई, तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगी. बेबिका के अनुसार, “एल्विश पहले से ही दुबई में बैन है. उसने ऐसी हरकतें की हैं कि उसकी एंट्री वहां बंद है. अगर उसके दोस्त भी बैन होना चाहते हैं, तो वो जो चाहें कर सकते हैं.”

कानूनी चेतावनी भी दी

बेबिका ने एल्विश यादव को चेतावनी देते हुए कहा, “मैं दुबई की लीगल रेसिडेंट हूं. मुझसे पंगा मत लेना. मैं दुबई के वकीलों के हिसाब से चलती हूं. इसका अंजाम बहुत भारी पड़ सकता है.”

एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे

गौरतलब है कि बिग बॉस OTT 2 के दौरान भी एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली थी. उस सीजन में बेबिका पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव और फलक नाज के ग्रुप में थीं, जबकि एल्विश यादव अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और जिया शंकर के साथ नजर आए थे.

The 50 के कंटेस्टेंट

इस शो में करण पटेल, मिस्टर फैजू, दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, विक्रांत सिंह, शाइनी दोशी, शिव ठाकरे, कृष्णा श्रॉफ, सपना चौधरी, निक्की तंबोली, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, अर्चना गौतम, मनीषा रानी, रजत दलाल, खानजादी, डिनो जेम्स समेत कुल 50 सेलेब्रिटीज हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एआर रहमान के बयान पर रानी मुखर्जी का पलटवार, बोलीं- 'जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता'

Elvish Yadav Bebika Dhurve
Advertisment