/newsnation/media/media_files/2026/01/31/rani-mukerji-ar-rahman-2026-01-31-13-41-10.jpg)
Rani Mukerji on AR Rahman Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं, फिल्म की रिलीज के चलते रानी इन दिनों जोर-शोर से इसके प्रमोशन में जुटी हुई हैं और लगातार अलग-अलग मीडिया हाउस को इंटरव्यू दे रही हैं. इसी सिलसिले में एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने इंडस्ट्री से जुड़े इस वक्त के सबसे चर्चित मुद्दे पर अपनी राय रखी. ये मामला ए आर रहमान के हालिया विवादित बयान से जुड़ा है, जिस पर बीते दिनों सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक काफी चर्चा देखने को मिली थी.
'धर्म या जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता'
दरअसल, डीडी न्यूज को दिए इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने कहा कि उनके मुताबिक बॉलीवुड देश की सबसे ज्यादा सेक्युलर जगहों में से एक है. उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने अपने तीन दशक लंबे करियर में कभी धर्म या जाति के आधार पर किसी तरह का भेदभाव महसूस नहीं किया. रानी ने कहा, “मैं पूरी तरह मानती हूं कि बॉलीवुड एक सेक्युलर इंडस्ट्री है. यहां धर्म या जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता. मेरे 30 साल के सफर में मैंने ऐसा कभी अनुभव नहीं किया. मैं इस इंडस्ट्री से बहुत प्यार करती हूं और आज मैं जो कुछ भी हूं, उसी की बदौलत हूं.”
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मैरिट सबसे ज्यादा मायने रखती है. एक्ट्रेस बोलीं- “आखिर में वही इंसान टिकता है और सफल होता है, जो ऑडियंस से कनेक्ट कर पाता है.” ऐसे में रानी के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि वह ए आर रहमान के बयान से सहमत नहीं हैं और बॉलीवुड को एक अलग नजरिए से देखती हैं.
‘मर्दानी 3’ को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि ‘मर्दानी 3’ को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. आने वाले दिनों में फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस साफ होगी. यह ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त है, जिसमें रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर से एक्टर तक, कईयों से जुड़ा प्रीति जिंटा का नाम, एक की पत्नी ने तो लगाया था घर तोड़ने का आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us