/newsnation/media/media_files/2026/01/25/upasana-singh-2026-01-25-11-47-03.jpg)
Upasana Singh
Upasana Singh on Rift With Kapil Sharma: उपासना सिंह को याद तो होगा ही. फिल्मों और टीवी शोज में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से पहचान बनाने वाली उपासना सिंह ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में पिंकी बुआ के किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने शो छोड़ दिया था और इसके बाद लंबे समय तक वह कपिल शर्मा के साथ किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं. इस दौरान उपासना सिंह और कपिल शर्मा के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आई थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने हमेशा इन अटकलों को खारिज किया. अब एक बार फिर उपासना सिंह ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है और यह भी बताया है कि क्या वह ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में वापसी करेंगी.
कपिल शर्मा को बताया छोटा भाई
हालिया इंटरव्यू में उपासना सिंह ने कपिल शर्मा के साथ अनबन की खबरों पर पूरी तरह विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि कपिल आज भी उनके लिए छोटे भाई जैसे हैं और उनके रिश्ते में किसी तरह की कड़वाहट नहीं है. उपासना ने कहा, “मेरे लिए कपिल आज भी छोटे भाई जैसे हैं. हम एक-दूसरे से बात करते हैं और हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है. अगर उन्हें कभी शो में मेरी जरूरत पड़ी और मुझे किरदार पसंद आया, तो मैं जरूर जाऊंगी.”
शो के सफर को किया याद
अपने सफर को याद करते हुए उपासना सिंह ने बताया कि वह और पूरी टीम करीब ढाई साल तक टीआरपी चार्ट में टॉप पर बनी रही. उन्होंने कहा कि दर्शकों ने उनके किरदारों को खूब प्यार दिया. उपासना ने बताया, “मैं पहले जग्गू बुआ बनी और फिर पिंकी बुआ. दोनों ही किरदारों को लोगों का भरपूर प्यार मिला.”
वापसी को लेकर क्या बोलीं उपासना?
‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी के सवाल पर उपासना सिंह ने साफ किया कि वह लौटने को तैयार हैं, लेकिन केवल तभी जब उन्हें एक अहम और दमदार किरदार मिले. उन्होंने यह भी बताया कि जब कपिल शर्मा ने चैनल बदला था, तब उन्हें दोबारा रोल ऑफर किया गया था और वह कुछ समय के लिए वापस भी आई थीं. हालांकि उस वक्त क्रिएटिव लेवल पर चीजें ठीक नहीं रहीं. उपासना ने कहा, “उस समय कपिल अपनी फिल्मों में काफी बिजी थे और मेरे किरदार की डिटेलिंग पर काम करने का वक्त नहीं मिल पाया. एक एक्ट्रेस के तौर पर मुझे पूरी संतुष्टि नहीं मिली.”
ये भी पढ़ें: पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना के दोस्त को भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस, लगाया था धोखाधड़ी का आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us