पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना के दोस्त को भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस, लगाया था धोखाधड़ी का आरोप

Palash Muchhal Sent 10 Crore Legal Notice to Vidnyan Mane: पलाश मुच्छल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच अब उन्होंने विद्यान माने को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है.

Palash Muchhal Sent 10 Crore Legal Notice to Vidnyan Mane: पलाश मुच्छल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच अब उन्होंने विद्यान माने को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Palash Muchhal (1)

Palash Muchhal

Palash Muchhal Sent 10 Crore Legal Notice to Vidnyan Mane: सिंगर पलाश मुच्छल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी और कानूनी विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं. शादी टूटने के बाद हाल ही में एक एक्टर-प्रोड्यूसर ने उन पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. आरोपों में उनके परिवार को भी घसीटा गया था. ऐसे में अब पलाश मुच्छल ने इन कथित बेबुनियाद और तथ्यात्मक रूप से गलत दावों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. जी हां, पलाश ने आरोप लगाने वाले व्यक्ति को 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. सिंगर का कहना है कि ये आरोप जानबूझकर उनकी छवि और चरित्र को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए हैं.

Advertisment

आरोपों को बताया निराधार 

इससे पहले पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया था. उन्होंने कहा था कि लगाए गए सभी दावे फैक्ट्स से परे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. साथ ही यह भी बताया था कि उनके वकील इस मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं.

विद्यान माने के आरोप

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में एक्टर-प्रोड्यूसर विद्यान माने ने पलाश मुच्छल पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका दावा था कि शादी से एक दिन पहले सिंगर को कथित तौर पर एक अन्य महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उस दौरान कुछ भारतीय महिला क्रिकेटर्स द्वारा उनकी पिटाई की गई. इसके अलावा विद्यान माने ने ये भी कहा था कि फिल्म निर्माण के नाम पर पलाश मुच्छल ने उनसे 40 लाख रुपये लिए, लेकिन बाद में उन पर और निवेश करने का दबाव बनाया गया.

कौन हैं विद्यान माने?

विद्यान माने एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, जो मराठी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वह एक राजनेता भी हैं और 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) पार्टी की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1.83 लाख फॉलोअर्स हैं. वह अपनी प्रोफाइल में खुद को स्पोर्ट्स, फिल्म और ट्रैवल का शौकीन बताते हैं. साथ ही, उन्हें भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना का बचपन का दोस्त भी बताया जाता है.

ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन को चलने में हो रही दिक्कत, वॉकिंग स्टिक का सहारा ले रहे एक्टर, फैंस को हुई टेंशन

Smriti Mandhana Palash Muchhal
Advertisment