/newsnation/media/media_files/2026/01/25/hrithik-roshan-2026-01-25-10-08-40.jpg)
Hrithik Roshan
Hrithik Roshan Injured: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है. इस वीडियो में ऋतिक रोशन को वॉकिंग स्टिक के सहारे चलते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद उनके घायल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
पैपराजी के कैमरे में कैद हुआ वीडियो
बीते शनिवार रात ऋतिक रोशन को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह वॉकिंग स्टिक की मदद से अपनी गाड़ी की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि राहत की बात यह रही कि वह खुद चल पा रहे थे, जिसे देखकर फैंस ने थोड़ी राहत की सांस ली. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ऋतिक रोशन को यह चोट कैसे और कब लगी. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन ने पैपराजी से बातचीत नहीं की.
फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की दुआ
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उन्हें इस हालत में देखकर फैंस हैरान और चिंतित नजर आए. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट किया, “कृष घायल हो गया है,” वहीं दूसरे ने लिखा, “ऋतिक रोशन को यह चोट कैसे लगी?” फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट पर ऋतिक रोशन
काम के मोर्चे पर बात करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. आने वाले समय में ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ में दिखाई देंगे. खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी खुद ऋतिक रोशन संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, किया शानदार कलेक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us