/newsnation/media/media_files/2026/01/25/border-2-2026-01-25-09-46-17.jpg)
Border 2
Border 2 Box Office Collection Day 2: बीते कुछ वर्षों में फिल्म इंडस्ट्री में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल बनाए गए हैं. इनमें से कुछ दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरे, तो कुछ को खास पसंद नहीं किया गया. इसी कड़ी में अब सनी देओल की साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है. निर्माताओं ने इस फिल्म को 23 जनवरी को रिलीज किया और पहले ही दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.
दूसरे दिन भी बरकरार रहा कमाई का सिलसिला
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग ली थी. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 35 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की. इस तरह महज दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
रविवार और 26 जनवरी की छुट्टी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में और तेज उछाल देखने को मिलेगा. देशभर में फिल्म के ज्यादातर शोज हाउसफुल चल रहे हैं. ‘बॉर्डर 2’ के जरिए सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर देशभक्ति का जज़्बा जगाने में कामयाब रहे हैं.
100 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ती फिल्म
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब ‘बॉर्डर 2’ तेजी से 100 करोड़ रुपये के क्लब की ओर बढ़ रही है. फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.खास तौर पर वरुण धवन की एक्टिंग को दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है. कुल मिलाकर, ‘बॉर्डर 2’ को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: Republic Day: छा गई थीं 26 जनवरी पर रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, खूब उड़ाया था गर्दा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us