अंडरवर्ल्ड डाॅन ने एक्ट्रेस को एक रात गुजारने की दी थी धमकी, डर से रातों-रात इंड्रस्ट्री छोड़ने को मजबूर हो गई थीं हसीना

underworld don ruined actress life: साल 1988 में रिलीज हुई वीराना (Veerana) फिल्म की भूतनी जैस्मिन तो आपको याद ही होंगी? इस हॉरर फिल्म से जैस्मिन रातोंरात स्टार बन गई थीं. मगर बोल्डनेस के लिए मशहूर जैस्मिन धुन्ना (Jasmine Dhunna) अंडरवर्ल्ड के डर से अचानक गायब हो गईं. जानिए अब कहां हैं एक्ट्रेस?

underworld don ruined actress life: साल 1988 में रिलीज हुई वीराना (Veerana) फिल्म की भूतनी जैस्मिन तो आपको याद ही होंगी? इस हॉरर फिल्म से जैस्मिन रातोंरात स्टार बन गई थीं. मगर बोल्डनेस के लिए मशहूर जैस्मिन धुन्ना (Jasmine Dhunna) अंडरवर्ल्ड के डर से अचानक गायब हो गईं. जानिए अब कहां हैं एक्ट्रेस?

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-18-Dec-2024-05-53-PM-9537

अंडरवर्ल्ड डाॅन के डर से गायब हुईं एक्ट्रेस

underworld don ruined actress life: बॉलीवुड में कुछ स्टार्स ऐसे रहे हैं, जो अपने छोटे से फिल्मी करियर में शोहरत के उस मुकाम पर पहुंच गए कि हर किसी की जुंबा पर सिर्फ उनका ही जिक्र होता था. लेकिन फिर ऐसे गुमनाम हुए कि उनका पता-ठिकाना आज भी कोई नहीं जानता. ऐसे ही गुमनाम सितारों में से एक हैं ‘जैस्मिन’, जिन्होंने पहली ही फिल्म से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. दूध-सी सफेद, नीली आंखें और खूबसूरत नैन-नक्श वालीं जैस्मिन धुन्ना की खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी हीरोइनें भी फेल थीं.

जैस्मिन की होती थी ‘डॉल’ से तुलना 

Advertisment

जैस्मिन ने फिल्म ‘वीराना’ में भूतनी का किरदार निभाया था, जिसे देख लोग डरते कम थे बल्कि आहें ज्यादा भरते थे. बला की खूबसूरत जैस्मिन 1988 में ‘वीराना’ की रिलीज़ के बाद जबरदस्त चर्चा में आ गई थीं. जैस्मिन की खूबसूरती की तुलना ‘डॉल’ से की जाने लगी थी. लेकिन फिर एक दिन रातों रात जैस्मिन इंडस्ट्री से गायब हो गईं. किसी को नहीं पता था कि जैस्मिन कहां चली गई और क्यों चला गईं.

अंडरवर्ल्ड डॉन हो गया था खूबसूरती पर फिदा

जैस्मिन को लापता हुए बरसों बीत गए हैं. आज भी ‘वीराना’ का जिक्र जब भी छिड़ता है तो दर्शकों को फिल्म की हिरोइन जैस्मिन जरुर याद आती है. हांलाकि जैस्मिन के इंड्रस्ट्री छोड़ने के फैसले के पीछे ‘अंडरवर्ल्ड’ को जिम्मेदार माना जाता है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ की धमकियों की वजह से जैस्मिन ने गुमनामी की जिंदगी को अपना लिया.कहा जाता है कि जैस्मिन की खूबसूरती पर अंडरवर्ल्ड के डॉन फिदा हो गए थे. जैस्मिन को अक्सर अंडरवर्ल्ड के डॉन की तरफ से धमकियों भरे फोन मिलने लगे थे. जो जैस्मिन के साथ एक रात गुज़ारना चाहते थे. इस वजह से जैस्मिन काफी परेशान रहने लगी थीं.जैस्मिन को मुंबई या फिर ये देश छोड़ना मंजूर था, लेकिन डॉन की गर्लफ्रेंड नहीं और फिर एक दिन जैस्मिन ने देश छोड़ दिया और गुमनाम हो गईं.

डर से छोड़ दी इडंस्ट्री

 जैस्मिन ने इतनी खामोशी के साथ ये देश छोड़ा कि किसी को कानों-कान खबर भी नहीं हुई. उन्हें गायब हुए सालों गुजर चुके हैं लेकिन आज तक जैस्मिन के बारे में किसी को कोई खबर नहीं. हांलाकि जैस्मिन को लेकर अलग अलग दावें किए जाते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि भारत छोड़ने के बाद जैस्मिन अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं और वहीं उन्होने शादी भी कर ली थी. जैस्मिन अभी भी वहीं रहती हैं. तो कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि 1988 के बाद जैस्मिन जॉर्डन में जाकर बस गईं। तो कुछ रिपोर्ट्स में भी दावा किया जाता है कि जैस्मिन अब इस दुनिया में नहीं है. उनकी बरसों पहले ही मौत हो चुकी है.

हेमंत बिरजे ने दिया अपडेट

हांलाकि कुछ समय पहले फिल्म ‘वीराना’ में काम कर चुके हेमंत बिरजे ने जैस्मीन धुन्ना को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. एक इंटरव्यू के दौरान हेमंत ने बताया कि, ‘जैस्मीन बिल्कुल ठीक हैं और मेरी अभी भी उनसे बात होती है. हेमंत बिरजे ने आगे बताया कि जैस्मीन धुन्ना अमेरिका में रहती हैं. उनका वर्सोवा में भी घर है, लेकिन ज्यादातर अमेरिका आना-जाना लगा रहता है. उनका बिजनेस है. हेमंत बिरजे ने ये भी खुलासा किया कि वह जहां भी शो करने जाते हैं तो लोग उनके बारे में नहीं बल्कि जैस्मीन धुन्ना के बारे में पूछते हैं.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के घर आई खुशखबरी, वीडियो शेयर कर दिखाई नन्ही सी जान की झलक, बोले- 'नए पैदा हुए बच्चों...'

latest-news Veerana Actress jasmine dhunno jasmine dhunna vanishing story from bollywood jasmine dhunna who became superstar overnight dawood ibrahim fall in love with jasmine dhunna jasmine dhunna dawood-ibrahim Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज latest bollywood gossip मनोरंजन की खबरें bollywood Gossips हिंदी में मनोरंजन की खबरें Underworld don Bollywood News
Advertisment