धर्मेंद्र के घर आई खुशखबरी, वीडियो शेयर कर दिखाई नन्ही सी जान की झलक

Dharmendra share good news: धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को खुशखबरी दी है. एक्टर ने बताया है कि उनके घर पर नए मेहमान का आगमन हुआ है. इतना ही नहीं घरम पाजी ने वीडियो शेयर कर फैंस को उसकी झलक भी दिखाई है .

Dharmendra share good news: धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को खुशखबरी दी है. एक्टर ने बताया है कि उनके घर पर नए मेहमान का आगमन हुआ है. इतना ही नहीं घरम पाजी ने वीडियो शेयर कर फैंस को उसकी झलक भी दिखाई है .

author-image
Sarika Swaroop
New Update
https://www.newsnationtv.com/entertainment/web-series/harikatha-crime-thriller-web-series-trending-on-ott-disney-plus-hotstar-with-poweful-story-8450130

धर्मेंद्र के घर आए नन्हें मेहमान

Dharmendra share good news: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस उम्र में भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. एक्टर आए दिन अपनी तस्वीरें वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. कभी परिवार के साथ तो कभी पुराने दोस्तों के साथ धर्मेंद्र अपने फैंस के साथ हर पल साझा करते हुए दिखाई देते हैं. इसी बीच अब हाल ही में धर्मेंद्र ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए एक खुशखबरी दी है. एक्टर ने बताया है कि उनके घर पर नन्हें मेहमान आए हैं. जानिए आखिर कौन है वो जिसके आने से धरम पाजी की खुशी का ठिकाना नहीं है.

धर्मेंद्र के घर आई खुशखबरी

Advertisment

ये तो आप सब जानते है कि 88 साल के धर्मेंद्र फिल्मी चकाचौंध से दूर इन दिनों लोनावला में अपने फार्म हाउस में रहते हैं. 100 एकड़ में फैला उनका ये फॉर्म हाउस काफी पॉपुलर है. यहां धर्मेंद्र ऑर्गेनिक खेती करते हैं. एक्टर फैंस को अपने लग्जरी फार्महाउस की भी झलक दिखाते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने अपने फॉर्म हाउस से एक वीडियो शेयर करते हुए अपने घर आई खुशखबरी की बात बताई है.

वीडियो में दिखाई झलक

दरअसल, धर्मेंद्र ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उनके फार्म की कुछ गिनी फाउल पक्षियों से मिलवाया जो कि मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं और उनके साथ उनके हाल ही में पैदा हुए छोटे छोटे चूजे भी घूमते दिखे. ये वीडियो इतनी खूबसूरत है कि इसे देख किसी का भी मन आंनदित हो उठेगा. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, दोस्तों...सोच रहा हूं कि इन नए नए पैदा हुए बच्चों की सुरक्षा कैसे करूं.' अब धरम पाजी के इस क्यूट से वीडियो पर फैन्स भी प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहे. फैंस इसपर जमकर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.

धर्मेंद्र का वर्क फ्रंट

धर्मेंद्र  के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में आखिरी बार नजर आए थे, जिसमें उन्होंने शाहिद कपूर के दादा का रोल प्ले किया था. वहीं धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' है. इसमें अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे. ये फिल्म साल 2025 तक सिनेमाघरों में आ सकती है.

ये भी पढ़ें- भगवान दे रहे हैं सजा या इंसानी साजिश? एक गांव में चल रहा खूनी खेल,रहस्यमयी हत्याएं कर देगी रोंगटे खड़े

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news Dharmendra हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज dharmendra News Dharmendra age dharmendra farm house Dharmendra viral video
Advertisment