हेमा मालिनी ने पहनी बनारसी साड़ी तो लहंगा-चोली में तब्बू ने ढाया कहर, ‘उमराव जान’ की स्क्रीनिंग पर ट्रेडिशनल लुक में पहुंचे सेलेब्स

Umrao Jaan Re-Release Premiere: 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग में सेलेब्स एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल लुक में दिखें. चलिए जानते हैं कौन किस लुक में आया नजर.

Umrao Jaan Re-Release Premiere: 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग में सेलेब्स एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल लुक में दिखें. चलिए जानते हैं कौन किस लुक में आया नजर.

author-image
Sezal Thakur
New Update
umrao jaan

Umrao Jaan Re-Release Premiere

Umrao Jaan Re-Release Premiere: रेखा की फिल्म 'उमराव जान'  सुपरहिट साबित हुई थी. अब सालों बाद फिल्म एक बार फिर से लोगों का मनोरंजन करने 27 जून को  सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में मेकर्स ने एक दिन पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी, जिसमें  बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स शामिल हुए.  फिल्म देखने के लिए सेलेब्स एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल लुक में दिखें.चलिए जानते हैं कौन किस लुक में आया नजर.

Advertisment

लहंगा-चोली में तब्बू ने ढाया कहर

उमराव जान की स्क्रीनिंग में रेखा सफेद अनारकली सूट में पहुंची. उन्होंने बालों में गजरा, मांग में सिंदूर और हैवी ज्वेलरी से लुक को पूरा किया. वहीं, तब्बू (Tabu) ने भी अपने लुक से कहर ढा दिया. एक्ट्रेस रेड कलर के लहंगा-चोली में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. कान में बड़े इयरिंग्स और बालों में गजरा लगाकर लुक को पूरा किय. वहीं, दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) भी छोटी बेटी तनिषा मुखर्जी के साथ रेखा की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची.एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी नजर आए. . नुसरत भरूचा भी अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लगीं.

बनारसी साड़ी में दिखीं हेमा मालिनी 

बॉलीवुड की डीवा हेमा मालिनी (Hema Malini) वाइन कलर की बनारसी साड़ी में  'उमराव जान' की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचीं. एक्टर अनिल कपूर भी व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए. एक्टर विक्की कौशल के पिता, मां और भाई भी इस दौरान पोज देते नजर आए, उनका लुक भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. बॉलीवुड की फेमस सिंगर आशा भोसले (Ashla Bhosle) भी रेखा की फिल्म देखने के लिए पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी, उनकी पोती जनाई भोसले भी उनसे साथ दिखी. एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल भी उमराव जान की स्क्रीनिंग में पहुंचीं.

ये भी पढ़ें-  एक बार फिर उमराव जान की 'अमीरन' बनीं रेखा, गोल्डन अनारकली में दिखा वही चार्म

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Asha Bhosle Tabu Rekha umrao jaan re release Umrao Jaan
Advertisment