आज हम आपके लिए स्टार प्लस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' लेकर आ रहे है. शो हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. जो लोग शो नहीं देखते उन्हें बता दें कि यह कहानी सचिन और सेली की है. जो कि एक मराठी शो है. इन दिनों लोग 'अनुपमा' या फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा किसी शो को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो वो 'उड़ने की आशा' है. शो में अब तक आपने देखा कि चाचा अपनी मटन की शॉप से बाहर ही नहीं आ पाता है. वहीं एक बार फिर सबको शक हो जाता है. जिसके बाद रौशनी उन्हें बार-बार टोकती रहती है और उन्हें समझा देती है.
चाचा काटेंगे सचिन की जुबान
वहीं चाचा एक बार फिर खाना खाते हुए वहीं हरकतें कर देता है. जिसके बाद रौशनी फिर बात को टाल देती है.
खाना खाने के बाद रौशनी के चाचा यानी सुल्तान के सामने सचिन तेजस का सारा सच सामने ला देता है. जिसके बाद रेणुका उसे बीच में टोक देते है. वहीं चाचा कहते हैं कि सचिन विलेन है और अगर वो दुबई में होता तो चाचा बीच में बोलने के लिए उसकी जबान ही काट देता.
चाचा करेंगे रौशनी के पापा की तारीफ
जिसके बाद सचिन गुस्सा हो जाता है और फिर सेली सचिन को रोक देती है. वहीं तेजस बड़ी -बड़ी बातें फेंकने लगता है कि उसके टेलेंट के हिसाब से उसको जॉब नहीं मिली है. वहीं वो कहता है कि अगर रौशनी के डैड उसके बिजनेस में इन्वेस्ट करते, तो आप उनसे बात करिए. जिसके बाद चाचा रौशनी के पापा की तारीफ करने लगते है. वो कहते हैं कि रौशनी उनकी एकलौती बेटी है और सबकुछ उनके दामाद का ही तो है.
रौशनी की मां को कैंसर
वहीं रेणुका आती है और कहती है कि आप रौशनी के डैड से पूछ लेते कि वो कब आएंगे. जिसके बाद चाचा अपनी कहानी में तड़का लगा देते हैं कि रौशनी के पापा पैसे कमाने में इतने बिजी हो जाते कि उनका ध्यान ही नहीं रख पाते. उन्हें कैंसर है.
रौशनी होगी हर्ट
जिसके बाद रौशनी शॉक हो जाती है और वो कहता है कि रौशनी की मां इस दुनिया में नही है. जिसके बाद रौशनी हर्ट हो जाती है और फिर सचिन सुल्तान को अपने साथ घुमाने के लिए लेके जाता है. जिसके बाद रौशनी तेजस को भी उनके साथ भेज देती है. वहीं चाचा के मुंह से सच उगलवाने के लिए सचिन उन्हें शराब पिला देता है.
ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा को प्रपोज करेगा अरमान, घर की बड़ी बहू का दिखेगा नया रूप