'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा को प्रपोज करेगा अरमान, घर की बड़ी बहू का दिखेगा नया रूप

शो में पौद्दार और गोयनका जयपुर पहुंच जाते है. जिसके बाद वहां हंगामा होता है.

जिसके बाद अभिरा अरमान को बोलती है कि तुम मेरें लिए यहां आए हो. तभी अरमान उसे मनाने की कोशिश करेगा.

वहां पर दक्ष को देकर अभिरा काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है.

वहीं रूही को भी दिख जाता है कि अभिरा इमोशनल हो रही है और रूही परेशान हो जाती है.

चारू से रूम का लॉक ओपन नहीं हो रहा होता है. जिसके बाद अभिर वहां आकर उसकी मदद करता है.

सभी घरवालें खाने के लिए पहुंच जाते हैं. जहां पर एक बार फिर हंगामा हो जाता है.

जिसके बाद अभिरा एक नए रूप में नजर आती है. जिसके बाद हर किसी के होश उड़ जाते है.

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान अभिरा को गुलाब देकर प्रपोज करेगा.