'उड़ने की आशा' में सचिन-सेली के सामने आएगा पार्लर का सच, रौशनी के उड़ेंगे होश

'उड़ने की आशा' एक बार फिर से लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिसकी वजह से शो पहले नंबर पर आ रहा है.

'उड़ने की आशा' एक बार फिर से लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिसकी वजह से शो पहले नंबर पर आ रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा

उड़ने की आशा

स्टार प्लस का फेवरेट शो और टीआरपी लिस्ट का नंबर वन शो  'उड़ने की आशा' काफी ज्यादा मस्त चल रहा है. फैंस को  'अनुपमा' या फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा  'उड़ने की आशा' ही पसंद आ रहा है. आज एक बार फिर हम आपके लिए शो का स्पॉइलर लेकर आ गए है. आज 5 जनवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं. 

सचिन और सेली शुरु करेंगे नया बिजनेस

Advertisment

शो में अब तक आपने देखा कि सेली और सचिन ऑनलाइन बिजनेस शुरु करते है. जिसके लिए वो परेश से श्री गणेश करवाते है. जिसके बाद सचिन और सेली उनके ऑर्डर की बात करते है. जिसके बाद सचिन सेली को अपने साथ मार्केट में लेकर जाता है. वहीं रौशनी भी अपनी फ्रेंड शिखा के घर जाती है.  

रौशनी की फ्रेंड समझाएगी उसको 

जहां पर वो कहती हैं कि उसे डर लगा रहता है कि पता नहीं कब उसका राज खुल जाएगा. शिखा कहती है कि इसका एक ही राश्ता है. तुम जाकर सबको सच बता दो. घरवालों को ना सही बल्कि तेजस को बता दे. जितना तू छुपाएगी. उतनी ही दिक्कत होगी. रौशनी कहती है कि अगर सच बता दिया तो घर में मेरी इज्जत कम हो जाएगी और रिया घर की फेवरेट बहू बन जाएगी. वहीं सुल्तान छुटकी और रौशनी से मिलने के लिए आते है. 

सचिन और सेली के सामने आएगा सच

वो कहते हैं कि कैसी लगी उसकी परफॉर्मेंस क्या वो सलमान के साथ डांस कर पाएंगे. रौशनी कहती हैं कि आपने जो कुछ किया वो ओवरएक्टिंग है. जिसके बाद सुल्तान अपनी बात रखता है. वहीं शिखा उसे कहती है कि आपको ऐसे नहीं घुमना चाहिए. वहीं सचिन और सेली जब पॉर्लर जाते हैं पैसे लेने के लिए तो उस पॉर्लर की मालकिन कहती हैं कि रौशनी ने पॉर्लर बेच दिया है.

परेश के सामने आएगा सच

जिसके बाद सचिन और सेली परेश से बात करके उसे सारा सच दिखा देते है. वहीं वो कहता है कि जैसे तेजस का सच रेणु को पहले से ही पता था. क्या पता वैसे ही रौशनी का भी पता हो. तुम थोड़ा इंतजार करो. वहीं रौशनी पॉर्लर से काम करके वापस आती है और रेणु उसके नाम का गुणगान करती है. 

सेली के साथ होगी बदतमीजी 

वहीं अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सेली की दुकान में एक आदमी आता है जो सेली की फोटो निकाल कर उसे दिखाकर उसके पास जाने की कोशिश करता है और उससे मिलने के लिए कहता है. 

ये भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal की तलाक की खबरों के बीच धनश्री को सुनाने लगे फैंस, कहा- 'अब्यूजिव रिलेशनशिप में थे..'

Entertainment News in Hindi latest-news मनोरंजन न्यूज़ udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode
Advertisment