Udne Ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मॉस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो की कहानी इन दिनों काफी इंटरेस्टिंग चल रही है. शो कई दिनों से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर छाया हुआ था, लेकिन अब शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. आइए आपको बताते हैं कि 9 अप्रैल के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
सायली की बेइज्जती करेगी रेणुका
शो में आप देखेंगे कि सायली की मां जब घर पर आती है तो रेणुका उसको सुनाती है. वह सायली को भी सुनाती है. परेश यह सब देख रहा होता है और उसे यह सबकुछ बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा होता है. वह रेणुका को चुप रहने के लिए कहता है. लेकिन रेणुका कहां चुप होने वाली होती है. वह सायली की मां के सामने उसकी बेइज्जती करती है. इसके साथ ही वह सायली के भाई की भी बेइज्जती करती है.
रिया मांगेगी मिठाई
सायली की मां कहती है कि सायली और सचिन की एनिवर्सरी है और मैं उनके लिए कुछ तोहफे लेकर आई हूं. वहीं रिया आती है और सायली की मां से उनके हाथ की मिठाई मांगती है. वहीं रेणुका रिया को कहती है कि ये मिठाई मत खाओ वरना तुम्हारी तबीयत खराब हो जाएगी. वहीं सायली की मां सचिन और सायली के लिए कपड़े लेकर आती है. इस बात पर भी रेणुका सायली की मां की बेइज्जती करने लग जाती है.
सचिन की दादी की होगी एंट्री
सायली और सचिन जैसे ही अपनी आई के घर जाने के लिए निकलते है. वैसे ही सचिन की दादी घर आ जाती है. वहीं आते ही दादी रेणुका की क्लास लगा देती है. दूसरी ओर सचिन ने सायली के लिए एक बहुत ही महंगा गिफ्ट लिया होता है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सायली और सचिन सायली की मां के घर जाते है. जहां पर रिया की मां सायली को एक महंगा गिफ्ट देती है. वहीं सायली की मां की बेइज्जती करती है.
ये भी पढ़ें- फिल्म रैप पार्टी में इस एक्ट्रेस से डायरेक्टर ने कही थी ऐसी बात, महीनों तक लड़ती रही हसीना, रोते-रोते सुनाई आपबीती