/newsnation/media/media_files/2025/04/09/oV41GczXOK3z8X5ejdWj.jpg)
Bollywood Actress
Bollywood Actress Struggle: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. इन दिनों एक हसीना अपनी एक्टिंग से ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए हसीना को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. उन्हें इस सफर में कई ऐसे लोग मिले जिन्होंने उनका हौसला बढ़ाया लेकिन कई ऐसे भी मिले जिन्होंने एक्ट्रेस की हिम्मत को तोड़ दिया. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में हसीना ने अपनी स्ट्रगल जर्नी के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्हें लोगों ने डिमोटिवेट किया था.
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, 'पाताल लोक 2' में काम कर चुकीं तिलोत्तमा शोम (Tillotama Shome) हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में तिलोत्तमा शोम ने अपनी स्ट्रगल जर्नी के बारे में बताया. हसीना ने कहा- 'उस डायरेक्टर के साथ मैंने एक बार काम किया था, जिसने मुझे बहुत कम पैसे दिए थे. फिल्म रैप पार्टी में हम सब बात कर रहे थे जब किसी ने मुझसे पूछा कि ऐसी कौन सी चीज है आप वाकई पाना चाहती हो? मैंने एक खास कार का जिक्र किया जिसकी कीमत एक तय अमाउंट थी और कहा कि अगर मैं ऐसी फिल्म करूं जिसमें मुझे इतना पैसा मिले, तो मैं वो कार खरीद सकती हूं.'
डायरेक्टर ने कही ऐसी बात
इसके बाद तिलोत्तमा काफी इमोशनल हो गईं, उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने उनसे कहा- 'मुझे तुम्हें ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है, लेकिन तुम कभी भी इतना पैसा नहीं कमा पाओगी. ये गलत है, लेकिन ये इंडस्ट्री ऐसी ही है. तुम बहुत टैलेंटेड हो, लेकिन दुर्भाग्य से, तुम कभी भी इतना नहीं कमा पाओगी.'
फिर हसीना ने बताया कि उस डायरेक्टर की बात से वो इतनी परेशान हुईं कि अगले 4 महीनों तक वो रोल के लिए मोल-तोल करती रहीं और उन्होंने अपने हक के लिए लड़ाई लड़ी. आखिरकार एक्ट्रेस को उतना पैसा मिला जिसकी उन्हें चाह थी.
तिलोत्तमा का करियर
तिलोत्तमा ने आगे बताया कि, 'मैंने पैसे के लिए लड़ाई लड़ी और आखिरकार, मुझे उस पार्टी में बताई गई रकम से दुगनी रकम मिली. जब कॉन्ट्रैक्ट फाइनल हो गया, तो मैंने उस डायरेक्टर को मैसेज किया और कहा कि वैसे मैंने अभी-अभी एक डील पूरी की है और मुझे इतना पैसा मिला है.'
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में फिल्म मानसून वेडिंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से कई फिल्मों में नजर आईं. हालांकि हसीना साइड रोल में ही दिखीं, लेकिन लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया. उन्होंने वेब सीरीज कोटा फैक्टरी, मेंटलहुड, डेल्ही क्राइम में भी काम किया है. एक्ट्रेस को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- '22 साल की है, उसने मन बना लिया', काजोल ने बताया बेटी नीसा कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू?