'22 साल की है, उसने मन बना लिया', काजोल ने बताया बेटी नीसा कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू?

Kajol on Daughter Nysa Devgn Bollywood Debut: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन स्टारकिड्स लॉन्च हो रहे हैं. अब हाल ही में एक इवेंट में काजोल ने बेटी नीसा के डेब्यू के बारे में बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kajol nysa

Nysa Devgn/Kajol

Kajol on Daughter Nysa Devgn Bollywood Debut: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों स्टार किड्स लॉन्च हो रहे हैं. राशा थडानी, इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म तो आ चुकी है. वहीं शनाया कपूर भी जल्द फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं. इस बीच हर कोई ये जानना चाहता है कि अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा कब फिल्मों में नजर आएंगी. लोगों की निगाहें उनकी बेटी पर ही टिकी हुई हैं. ऐसे में अब काजोल ने इस बात से पर्दा उठा दिया है. हाल ही में एक इवेंट में पहुंची काजोल ने बेटी नीसा की डेब्यू के बारे में बात की.

Advertisment

नीसा कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू?

हाल ही में काजोल एक इवेंट का हिस्सा बनीं. इस दौरान जब उनसे बेटी नीसा के डेब्यू के बारे में सवाल किया गया तो हसीना ने इससे इनकार कर दिया. काजोल ने कहा- 'बिल्कुल नहीं, वह 22 साल की है और मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि वह फिलहाल बॉलीवुड में नहीं आएगी.' काजोल के इस बयान से फैंस निराश हो गए और अब उन्हें नीसा के डेब्यू के लिए अभी और इंतजार करना होगा. इस बीच काजोल ने नई पीढ़ी के एक्टर्स को सलाह दी है. हसीना ने कहा कि 'हर किसी से सलाह लेने कि जरूरत नहीं है, क्योंकि एक से पूछेंगे तो बहुत लोग बताने आ जाते हैं कि हमें क्या करना चाहिए.'

एक्ट्रेस ने बताय सफलता का राज

काजोल ने आगे कहा- 'सबसे अहम बात यह है कि अगर आप पूछेंगे मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग खड़े होके बोलेंगे तुम्हें ये करना चाहिए, तुम अपना नाक बदलो, तुम अपना हाथ बदलो, बालों का रंग बदलो, ये करो वो करो.' काजोल ने कहा कि- 'लोग उन्हें याद रखते हैं जो भीड़ में घुलने-मिलने के बजाय अलग दिखते हैं.'

वहीं, हसीना ने सफलता का राज बताया कि- 'किसी की भी सफलता का राज अपने लिए एक जगह बनाने की केपेबिलिटी है, चाहे वह एक्टिंग या फिर सोशल मीडिया की दुनिया में बड़ा बनने की कोशिश कर रहा हो.

ये भी पढ़ें- विजय से ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे संभाल रहीं तमन्ना भाटिया, वायरल Video में बोलीं- 'सहारा मिल जाए'

Kajol Nysa devgn Nysa Devgn Bollywood Debut Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment