'उड़ने की आशा' में रेणकुा सुनाएगी सायली को, लेगी नया अवतार

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आज के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आज के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Udne Ki Asha Spoiler

Udne Ki Asha Spoiler Photograph: (Social Media)

Udne Ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मॉस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो की कहानी इन दिनों काफी इंटरेस्टिंग चल रही है. शो कई दिनों से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर छाया हुआ था, लेकिन अब शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. आइए आपको बताते हैं कि 6 मई के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. 

Advertisment

रेणुका लेती है नया अवतार

शो में आप देखेंगे कि रेणुका एक नया अवतार ले लेती है. जिसे देखने के बाद सचिन और सायली तक डर जाते है. वहीं रेणुका का यह अवतार देखकर हर कोई शॉक्ड हो जाता है. वहीं जब परेश रेणुका से इस अवतार की वजह पूछता है तो रेणुका बोलती है कि वो अपना खुद का स्कूल खोलेगी.

रेणकुा नहीं जलवएगा दिया 

रेणुका कहती है कि जिस घर में मेरी कोई इज्जत नहीं थी  अब उस घर में मैं अपना नाम कमाऊंगी. वहीं सचिन कहता है कि इस घर में सायली है ना वो तुझसे डरती है. वहीं रेणुका के स्कूल का उद्घाटन करती है.  वहीं दिया जलाने की रस्म होती है. जिसके बाद रेणुका सबसे दिया जलवाती है लेकिन सायली से नहीं जलवाती है. 

रेणकुा सुनाएगी सायली को

वहीं जब परेश सायली को बोलता है तो रेणुका वहां भी सायली को सुनाने का मौका नहीं छोड़ती है. रेणुका कहती है इस चीज पर सिर्फ मेरी बहू रोशनी का हक है. वहीं सायली को कहती है कि वो इन सब से दूर रहें.  वहीं अब देखना यह होगा कि क्या रेणकुा अपने करियर में उड़ान भर पाएगी या नहीं. 

ये भी पढ़ें- ICU में हैं पवनदीप राजन, पैर फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट लगने के बाद हुआ 6 घंटे तक ऑपरेशन, जानिए अब कैसी है हालत?

ये भी पढ़ें- Met Gala 2025: ईशा अंबानी ने महाराजा का शाही हार पहन लूट ली महफिल, रॉयल लुक से बेस्टफ्रेंड कियारा को दी टक्कर

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode udne ki asha net worth उड़ने की आशा spoiler in hindi 06 may
      
Advertisment