ICU में हैं पवनदीप राजन, पैर फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट लगने के बाद हुआ 6 घंटे तक ऑपरेशन, जानिए अब कैसी है हालत?

Pawandeep Rajan Health Update: सिंगर और इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन का सोमावर सुबह अमरोहा में कार एक्सीडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. जानिए अब सिंगर की हालत कितनी गंभीर है.

Pawandeep Rajan Health Update: सिंगर और इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन का सोमावर सुबह अमरोहा में कार एक्सीडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. जानिए अब सिंगर की हालत कितनी गंभीर है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-06T131308.768

जानिए पवनदीप राजन की कैसी है हालत 

Pawandeep Rajan Health Update:  सिंगर और इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) का बीते दिन सोमवार को अहमदाबाद के पास एक्सीडेंट हो गया था. खबरों के मुताबिक उत्तराखंड से दिल्ली की ओर सफर कर रहे पवनदीप की कार रविवार देर रात अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक खड़े कैंटर से टकरा गई. इस इस दुर्घटना में पवनदीप राजन क गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisment

जानिए पवनदीप राजन की कैसी है हालत 

सोशल मीडिया पर सिंगर की अस्पताल के बिस्तर पर इलाज की कई वीडियो वायरल हुई थी जिसके बाद फैंस टेशन में आ गए थे और अब उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में पवनदीप राजन की टीम ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बयान जारी कर सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया है और बताया है कि राजन की हालत अब कितनी गंभीर है.

6 घंटे तक चला ऑपरेशन

पवनदीप राजन की टीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह एक दुखद सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए थे. वहीं हादसे के बाद उन्हें एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया. हालांकि कुछ समय के बाद राजन को दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. उन्हें कई फ्रैक्चर के साथ चोटें भी लगी हैं. ऐसे में अस्पताल में डायग्नोज के बाद उन्हें शाम 7 बजे के करीब ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और 6 घंटे बाद सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया, फिलहाल वह आईसीयू में हैं. 3-4 दिन के आराम के बाद कुछ जरूरी ऑपरेशन किया जाएगा.' 

MixCollage-06-May-2025-01-11-PM-771

टीम ने दिया सिंगर का हेल्थ अपडेट

टीम ने पोस्ट में आगे लिखा है कि 'यह उनके सभी फैंस, परिवार,दोस्तों और दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस के आशीर्वाद और समर्थन का ही नतीजा है कि  राजन की हालत में अब पहले से सुधार है. पवन को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया.' वहीं  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीराजन के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. 

पवनदीप के बारे में 

बता दें कि पवनदीप रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 12वें के विनर रह चुके हैं. इस शो के बाद वह कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी आवाज दे चुके हैं. उनके पास अपना म्यूजिक स्टूडियो भी है, जिसमें वह नए-नए गाने रिकॉर्ड करते हैं. वह सिंगिंग के साथ-साथ तबला, गिटार और ढोलक जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में माहिर हैं. 

ये भी पढ़ें- Met Gala 2025: ईशा अंबानी ने महाराजा का शाही हार पहन लूट ली महफिल, रॉयल लुक से बेस्टफ्रेंड कियारा को दी टक्कर

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Pawandeep Rajan Pawandeep Rajan winner Indian Idol winner Pawandeep Rajan Pawandeep Rajan Car Accident Pawandeep Rajan Health Update
      
Advertisment