/newsnation/media/media_files/2025/04/30/dzbGv1eZ0FxEfrafHUF7.jpg)
उड़ने की आशा Photograph: (Social Media)
Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 30 अप्रैल के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.
रेणुका कृष को सुनाएगी खरी खोटी
शो में आप देखेंगे कि रेणुका कृष को उसकी कुर्सी पर बैठे हुए देख लेती है. जिसके बाद वो उसको खरी खोटी सुनाना शुरु कर देती है. रेणुका कृष के लिए कहती है कि ना जाने किसका खून है. वहीं रोशनी चुपचाप यह सब खड़े हुए सुनती है और वो चाहकर भी कुछ कह नहीं पाती है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की मुन्नी के साथ लौट रहे ‘बजरंगी भाईजान', फिल्म के सीक्वल पर बड़ा अपडेट आया सामने
रोशनी उठाएगी कृष के लिए आवाज
वहीं सायली कृष के लिए आवाज उठाती है. जिसके बाद रेणुका कहती है कि अगर इसकी मां होती तो इसको कुछ सिखा कर भेजती ऐसे ही नहीं भेजती. तभी वह कहती है कि यह जितनी भी दादी बच्चों को पालती है ना तो वो बच्चे ऐसे ही होते है. वहीं रेणुका कृष को नाजायज तक कह देती है. जिसके बाद रोशनी तेजी से काकू चिलाती है. वहीं सचिन और सायली बात कर रहे होते है कि रोशनी बच्चे की प्लानिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan Guru Nanak Photo Viral: आमिर खान के गुरु नानक देव वाले पोस्टर पर टीम का बयान आया सामने
ये भी पढ़ें- धंसी आंखें, पिचका चेहरा, कंकाल जैसा शरीर, काम नहीं मिला तो ये एक्टर बना चौकीदार, हालत देख फैंस को आया तरस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us